Asus ROG Phone 7 : अब INDIA में भी हुआ लॉन्च, आपने भी नहीं देखे होंगे इतने दमदार PHONE-

16GB तक रैम और 165 हर्ट्ज के साथ लॉन्च- 
 
 | 
C
जल्द जानें क्या है कीमत !

कीमत 74 हजार रुपए से शुरू- 

 

KHARIKHARI NEWS DESK : भारत में Asus ROG Phone 7 सीरीज लॉन्च हो गया है.. इस सीरीज में आसुस आरओजी फोन 7 और आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट मॉडल शामिल हैं। गौर हो कि इस फ़ोन के लॉन्च होते ही इसकी डिमांड बाजार में बढ़ने लगी है.. बता दें कि  दमदार फ़ोन है.. इस फोन की लॉन्चिंग का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था और पिछले कुछ हफ्तों से कई लीक और रिपोर्ट भी सामने आ रहे थे। 

V

फोन में 16GB रैम के साथ कूलिंग सॉल्यूशन भी : 
 आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। फोन में 16GB रैम के साथ कूलिंग सॉल्यूशन मिलता है। फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Asus ROG Phone 7 सीरीज की कीमत : 
Asus ROG Phone 7 सीरीज की कीमत  74,999 रुपये रखी गई है। वहीं आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट स्ट्रोम व्हाइट कलर में आता है। इस फोन को 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 99,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन को अगले महीने खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फैंटम ब्लैक और स्ट्रोम व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट है। 

XC

कैमरा : 
वही फ़ोन के कैमरे की बात की जाए तो आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।  फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। 

आसुस रॉग फ़ोन 7 स्पेसिफिकेशन्स : 
परफॉर्मेंस    Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 (5 nm)
डिस्प्ले    6.78 inches (17.22 cm)
स्टोरेज    256 GB

X


कैमरा    64 MP + 13 MP + 5 MP
बैटरी    6000 mAh
भारत में कीमत    50946
रैम    12 GB

National

Politics