Honda ने लॉन्च किया Activa 125 का लेटेस्ट वर्जन, जान ले कीमत !

होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट की तस्वीरें आईं सामने- 
 | 
ok
नए सुरक्षा फीचर्स से होगी लैस।
 
बिना चाबी के स्कूटर होगा लॉक !

 

Kharikhari News Desk : आज के समय में पुरुषों के साथ- साथ महिलाएं भी हर फिल्ड में आगे है.. आज के टाइम में आपको सड़को पर हजारों महिलाएं ऐसी है जो दो पहिया वाहन चलाती दिख जाएगी.. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से महिला वाहन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.. इस दो-पहिया वाहन में एक्टिवा सबसे ज़्यादा संख्या में शामिल है... 

activa

ये बदलाव भी होंगे शामिल : 
जारी हुई तस्वीर को देखकर यह भी पता चलता है इन बदलावों के साथ, इसके डैशबोर्ड में डिजिटल इनसेट भी अपडेट किया गया है, जिससे आप डिजिटल डिस्प्ले पर स्कूटर के रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और फ्यूल टैंक इंडिकेटर की जानकारी को देख सकेंगे। 

बढ़ेगी कीमत : 
फिलहाल एक्टिवा 125 बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 77,743 रुपये, ड्रम अलॉय की एक्स शोरूम कीमत 81,411 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 84,916 रुपये में है. ... Company एक्टिवा 6जी की तरह इसके लाइन अप में विस्तार करेगी या पूरे लाइनअप को रिप्लेस करेगी।  इस अपडेट की बाद इस स्कूटर की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है... 

okj

Honda Activa 125 एच स्मार्ट में क्या होगा New ?
Activa 6जी के समान एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट अपडेट में कई सुविधाएं मिलती हैं। स्मार्टफाइंड फीचर से आप एक बटन को प्रेस करके सभी चार इंडिकेटर्स को फ्लैश करके भीड़ में भी अपने स्कूटर को पहचान सकते हैं, रिमोट से स्कूटर को स्टार्ट कर सकते हैं। इसके स्मार्ट अनलॉक फीचर में आप की फोब का करके हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप और अंडर सीट स्टोरेज यूनिट को अनलॉक कर सकते हैं। 

National

Politics