Google का बर्चस्व खतरे में,ये है वजह !

विज्ञापन से कमाई भी गिर रही
गूगल ने अपना AI बोर्ड आनन-फानन में किया लॉन्च:
Artificial intelligence chat boat आज गूगल नहीं अपना आई बाढ़ आनन-फानन में टेस्टिंग के लिए लांच तो कर दिया है, लेकिन इसमें कई तरह की तकनीकी खामियां है। तलब है कि कंपनी के 8% शेयर लुढ़क गए हैं और 100 अरब डालर का नुकसान कंपनी को झेलना पड़ रहा है।
दो दशक तक अपना एकाधिकार जमाने वाले गूगल को मिली चुनौती:
नफरत की दुनिया में गूगल एक अच्छी पहचान रखता है। इंटरनेट की दुनिया में दो दशक तक अपना एकाधिकार जमाने वाले गूगल को अब एक साथ दो चुनौतियां मिल रही है। पहला इस नई एआई चार्ट बोर्ड का मुकाबला कैसे करें और दूसरा विज्ञापन से होने वाली कमाई को घटने से कैसे रोका जाए। गूगल के पास कई चुनौतियां खड़ी हुई है।
जाने किसकी वजह से सर्च इंजन गूगल का एक अधिकारी पहली बार संकट में:
चैट PGT एक वाक्य में अगली शब्द की भविष्यवाणी करते हुए काम करता है। इसका दिल्ली तू जितना उन्नत है कि यह टेक्स्ट के संगीत की रचना कर सकता है। Chat PGT सीटेट डेटा के अनुसार यूजर के सवालों का जवाब देता है।