Bajaj Pulsar 220F: लॉन्च हुई अपडेटेड बजाज पल्सर 220एफ, कीमत होगी 1.40 लाख !

धमाकेदार फीचर के साथ लॉन्च- 
 | 
b
अपडेटेड वर्जन भारत में हुआ लॉन्च !

कई बाइकों को देगी कड़ी टक्कर। 

 

Kharikhari News Desk : यदि आप भी इन दिनों एक नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है...  टू- व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर 220 F अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया हैबजाज ऑटो ने भारत में पल्सर 220F का अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया है। ये ऐसी अच्छे फीचर्स वाली बाइक है जो कई अन्य बाइक को टक्कर देने वाली है...  बजाज की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। इस बाइक को साल 2022 में बंद कर दिया गया था।

b

अपडेशन के साथ लांच : 
 अब 2023 में इसे दोबारा नए अपडेशन के साथ लांच किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक को डिस्पेच करना शुरू कर दिया है। यह जल्द ही देश भर के सभी डीलर्स के पकास मौजूद होगी। ये बाइक TVS अपाचे RTR 200 4V को कड़ी टक्कर देगी।

ये रहने वाली है कीमत : 
 यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रूपये रखी है। बता दें कि कंपनी के पुराने मॉडल की तुलना में इस बाइक की कीमत 3,000 रूपये ज्यादा है.. 

bajaj

Bajaj ने किया भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका : 
बजाज ने फिलहाल पल्सर 220F का एक ही वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है...जल्द ही यह बाइक देश के अधिकृत डीलरशिप पर भी अवेलेबल हो जाएगी।  नई पल्सर 220F, TVS अपाचे RTR 200 4V, बजाज पल्सर F 250 को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी। 

byk

बाइक मे मौजूद है ये शानदार फीचर्स : 
यदि इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए, तो पल्सर 220F में टैकोमीटर के लिए एनालॉग डायल के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है।  साथ ही बाइक को कंट्रोल करने के लिए सिंगल- चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर यानी आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, बाइक में 17-इंच के अलॉय दिए हैं। 

National

Politics