Xiaomi ने मार्किट में उतारा अपना 7 हजार से भी कम कीमत का स्मार्टफोन, फीचर्स जान चौंक जायेंगे आप

 | 
mi

भारत में आये दिन कोई न कोई कंपनी एक से एक धमाकेदार स्मार्टफ़ोन को मार्किट में लांच करती रहती है। वहीं आपको बता दें फेस्टिवल सीज़न भी शुरू हो चूका है। जिसके वजह से स्मार्टफोन को लेकर लोगों के मन में हलचल पैदा हो चुकी है। अगर अब बात करें तो Xiaomi ने हाल में ही अपने Redmi  A1 की शुरुआत की है। वहीं बीते काफी सप्ताहों से Redmi A1 के Plus वेरिएंट को लेकर इसके फीचर्स के काफी लीक्स का खुलासा हो रहा है। वहीं अब मिली जानकारी के अनुसार A1+ अब केन्या में आधिकारिक हो गया है। अब यह लीक्स में पता चला कि यह देश में 7 अक्टूबर को Redmi A1+  को टीज कर रहे है। आइये जानते है इसकी खूबियां। 

A1+

जानिए Redmi A1 प्लस का Price और इसके Specifications

वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो Redmi A1 Plus में 3GB और 32GB मेमोरी है। यह Ksh में 10,345 और भारत में यह लगभग  6,700 रुपये में है। इसके कलर की ओर देखें तो यह ब्लैक ब्लू कर वेरिएंट में उपलब्ध है। Redmi A1+ की लुक लगभग Redmi A1 की जैसी है। वहीं स्मार्टफोन में  डिस्प्ले की बात करें इसमे 6.52-इंच डिस्प्ले और इसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सेल  (HD+) है।  

बैटरी 

बैटरी इसमे एक दम शानदार दी गई है। अगर आप गेमिंग के शौक़ीन है तो यह स्मार्टफोन आपके के लिए के बेहतरीन रहेगा। यह स्मॉर्टफ़ोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन को बूट करता है। कंपनी में इसमे 5,000mAh की बैटरी दी है।  आप गेमिंग के आलावा भी इसको काफी देर तक यूज़ कर सकते है। यह चार्जिंग में 10W वायर्ड चार्ज़िंग को स्पोर्ट करता है।  

कैमरे के हो जायेंगे आप दीवाने 

स्मार्टफ़ोन के कैमरे की तरफ देखें तो आपको इसके कैमरे से इश्क हो जायेगा। दरअसल ,स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 8 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया है। यह 0.3MP डेप्थ सेंसर और फ्रंट में 5MP कैमरा को स्पोर्ट करता है। यह ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है और यह फ़िलहाल मार्किट में 4g में लांच होएगा। इसमें कंपनी द्वारा सिंगल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 आदि लगाए है। इसके वजन की बात करें तो इसका वजन 192g है।

National

Politics