Wholesale Inflation: महंगाई को लेकर राहत भरी खबर,गिरावट दर्ज

थोक महंगाई दर 21 महीनों के न्यूनतम स्तर पर, नवंबर महीने में यहां पहुंची! 

 | 
inflation

21 महीने के निचले स्तर पर आई थोक महंगाई दर, जाने कितने प्रतिशत पर पहुंची।

21 महीने में सबसे निचले स्तर पर आई थोक महंगाई की दर

नवंबर में 5.85% पर पहुंची थोक महंगाई की दर, गिरावट दर्ज

Kharikhari News Desk : देश में महंगाई लगातार पांव पसारती जा रही है। महंगाई को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। थोक महंगाई दर 21 महीनों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि अब नवंबर महीने में WPI 5.85% पर पहुंच गया है। भारत सरकार ने जारी आंकड़ों में ये खुलासा किया है। थोक मूल्य सूचकांक द्वारा मापी गई भारत की थोक मुद्रास्फीति नवंबर में 21 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है बता दें कि ये आंकड़े डेटा वाणिजय और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गया है। 

जानिए किस महीने में कितनी थी महंगाई दर:
फरवरी 2021 के बाद पहली बार थोक मुद्रास्फीति (WPI) खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) से कम रही है। उस समय थोक मुद्रास्फीति 4.83 प्रतिशत और खुदरा मुद्रास्फीति 5.03 प्रतिशत थी। यह अक्तूबर महीने के 6.48 प्रतिशत का लगभग एक तिहाई रह गया है। यह अक्तूबर महीने की 23.17 की तुलना में फिसलकर 17.35 अंकों पर पहुंच गई है। क्रमिक आधार पर इस सूचकांक में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

National

Politics