Ultraviolette f77 एक बार चार्ज करने पर चलेगी 150KM यह इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश

Ultraviolette f77 Electric Bike : फेस्टिवल सीज़न चला रहा है जिसको लेकर मार्किट में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स के साथ बाइक्स और गाड़िया लांच हो रही है। वहीं आपको बता दें कि अल्ट्रावाइलेट ऑटोमोटिव अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 लांच करने जा रही है। कंपनी के अनुसार इसे पहले बेंगलुरु में लॉच किया जायेगा। इसके बाद बाइक को अन्य गिने चुने शहरों में लांच किया जायेगा। वहीं आपको बता दें कि गजब स्पीड और अच्छी रेंज मिलने वाली है। बाइक को 190 देशों से 70 हजार हजार से अधिक प्री लॉच बुकिंग इंटरेस्ट प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत
150KM रेंज और 147kmph की टॉप स्पीड
अल्ट्रावॉयलेट F77 में तीन बैटरी पैक देखने को मिलेंगे। यह एक बार चार्ज में करीब 130 किमी से 150 किमी दौड़ेगी। (Ultraviolette f77 Electric Bike) आपको बता दें कि इसका एक बार चार्ज होने का समय 5 घंटे का हो सकता है। कंपनी के मुताबिक यह एक घंटे में 147 किमी चलेगी।वेरिएंट में उपलब्ध होने के लिए - एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर - उच्च प्रदर्शन वाली बाइक की कीमत रेंज में 3.5 लाख रुपये से 4.2 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
जानिए फीचर्स
फीचर्स की और ध्यान दे तो इसमें अल्ट्रावॉयलेट F77 को तीन वेरिएंट्स- एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में लाया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें Ultraviolette F77 डुअल-चैनल ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे गजब फीचर्स के साथ लेस हो के मार्किट में एंट्री मारेगी। वहीं एक्सेसरीज भी पेश की जाएंगी। (Ultraviolette f77 Electric Bike) इसके साथ एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर, स्टैंडर्ड चार्जर, व्हील कैप, होम चार्जिंग पॉड, क्रैश गार्ड, पैनियर और एक वाइजर होगा।
Connect with Us on | Facebook