JIO ने फिर जीता ग्राहकों का दिल,नए साल में दिया बड़ा Gift !
Jio नई Plan मात्र 222 में 50GB डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी
Jio लाया 222 रुपये में धांसू प्लान,सभी को पछाड़ा
Reliance Jio का 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान,क्या अपने भी करवाया
Kharikhari News Desk : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ग्राहकों के लिए नए साल में नया और बेशकीमती तोहफा लेकर आई है। jio एक खास प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस प्लान की कीमत मात्र 222 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को 4जी डाटा मिलता है। यह सिर्फ डाटा ही प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है। रिलायंस जियो ने इस प्लान को 'फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक' नाम दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा नहीं है कि Jio इस प्लान को फीफा वर्ल्ड कप के बाद बंद कर देगी। हालांकि Jio के पास बिजनेस स्ट्रेटजी के मुताबिक किसी भी टैरिफ प्लान को बंद करने की ऑथोरिटी है। लेकिन मात्र कुछ समय के लिए भी इस प्लान को लोग खूब पसंद कर रहे है। बता दें कि jio ने अब हर डाटा की कीमत महंगी कर दी थी जिसके बाद सभी ग्राहक जिओ का कम इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अब इस ऑफर के बाद ग्राहकों का फिर से jio की तरफ रुझान बढ़ता दिख रखा है।
Reliance Jio Rs 222 Offer,जानिए कितनी है वैलिडिटी :
रिलायंस जियो का 222 रुपये वाला रिचार्ज पैक खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें हर दिन 2 जीबी से ज्यादा डेटा चाहिए। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनके पास पहले से ऐक्टिव बेस प्लान है। अगर रिलायंस जियो यूजर्स के पास पहले से कोई जियो रिचार्ज प्लान है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, वॉइस कॉल और दूसरे बेनिफिट मिलते हैं, उनके लिए 222 रुपये वाला प्लान काफी काम का है। 222 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 50 जीबी हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है। प्राइमरी प्लान के 2 जीबी डेटा खत्म होने पर यूजर्स 222 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में मिलने वाले डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं।