गजब फीचर्स के साथ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO VIDA V1 लॉन्च, देखें लुक जानें रेंज और खूबियां
हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर में कंपनी के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Vida V1 होगा। इस स्कूटर के बारे में भले ही कंपनी ने ज्यादा जानकारी शेयर न की हो, लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स में अब तक काफी कुछ खुलासे हो चुके है। आईये जानते है कंपनी ने इसमे क्या-क्या खास फीचर्स दिए है।
Vida V1 को दो वेरिएंट V1 Pro और Vida V1 Plus लॉन्च किया जाना है। दोनों वेरिएंट 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 1.2 किमी/मिनट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे। Vida V1 Pro की IDC रेंज 165 किमी होगी जबकि Vida V1 Plus की IDC रेंज 143 किमी होगी।
इतनी होगी कीमत
हीरो VidaV1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम और Viva V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी। तीन शहरों में चरण-वार लॉन्च बेंगलुरु से शुरू होगा। बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।
दोनों वेरिएंट्स में मिलेगी टच स्क्रीन
Vida V1 ईको, राइड और स्पोर्ट्स मोड के साथ आएगा। यह आपात स्थिति में एसओएस अलर्ट फीचर के साथ भी आता है। दोनों Vida वेरिएंट में 7-इंच की टच स्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, SOS अलर्ट और बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं हीरो के साथ, मोटोकॉर्प भी वीडा चार्जिंग नेटवर्क आने वाला है।