Netflix Cheapest Plan: Netflix लेकर आ रहा और भी सस्ता Subscription प्लान, कीमत जान नाचने लगेंगे आप

 | 
Netflix Plan Netflix is bringing even cheaper subscription

Netflix Cheapest Plan : आज के इस दौर में सिनेमा को अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वह OTT है।  अगर आप भी ओटीटी कंटेन्ट देखते हैं तो आपको यह अच्छी खबर है। दरअसल Netflix ने अपने एक सस्ते प्लान को पेश किया है। परन्तु यह अभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है।  यह ग्राहकों के लिए अगले महीने यानि नवंबर में आएगा। यह प्लान उन लोगों के मद्देनजर रखते हुए लांच किया है, (Netflix Cheapest Plan) जो सस्ते में Netflix Subscription चाहते हैं। चलिए आईये जानते है है इसकी कीमत और इसके बारे में।  

नए प्लान की कीमत 6 .99 डॉलर (करीब 575 रुपये) है। यह सब्सक्रिप्शन प्लान 3 नवंबर से अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। बाद में  यह प्लान ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, स्पेन और में उपलब्ध होगा।  

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

ये है इस प्लान की खासियत 

कंपनी ने इस प्लान को Microsoft के साथ साझेदारी करके बनाया है। इसके लाभों की बात करे तो यह  कंज्यूमर्स को सस्ते दाम पर नेटफ्लिक्स का प्लान मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्लान के मुताबिक इस प्लान में ऐड्स भी देखने होंगे। नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया कि नया प्लान ऐड फ्री बेसिक प्लान  के जैसे होगा।  

  • एचडी (720p) रिज़ॉल्यूशन में -वीडियो स्ट्रीमिंग।
  • -एक स्ट्रीमिंग डिवाइस समर्थित (मोबाइल, टैबलेट, पीसी या टीवी)।
  • प्रति घंटे 4 से 5 मिनट के विज्ञापनों का औसत।
  • -शीर्षक डाउनलोड करने की क्षमता नहीं।
  • -सीमित कैटलॉग लेकिन नेटफ्लिक्स मूल तक पहुंच के साथ।

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

Connect with Us on | Facebook

National

Politics