Mahindra Thar 2023 : मात्र 9.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई Mahindra Thar

- थार खरीदने वालों का सपना पूरा
 | 
Mahindra Thar 2023

Khari Khari, News Desk: Mahindra Thar 2023 : कीमत की वजह से महिंद्रा थार खरीदना कई लोगों के लिए सपना बन कर रह जाता है। अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि महिंद्रा थार का सबसे सस्ता मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरूआती कीमत 9.99 Lakh रुपये है। 2023 Mahindra Thar 4×2 RWD की टॉप वेरिएंट की कीमत 13.49 Lakh लाख रुपए तक है। आइये जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे। 

यह कीमतें पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए वैलिड

2023 में लॉन्च होगी 5 डोर Mahindra Thar: नई रिपोर्ट

अब 2 व्हील ड्राइव की इतनी सस्ती कीमत देख कर हर कोई खरीदने के लिए आगे बढ़ेगा। कंपनी ने यह कीमतें केवल पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए वैलिड की है। पहले 10 हजार ग्राहकों के बाद इसके कीमतों में बढ़ोतरी होगी। 

पॉवरट्रेन

Mahindra ने Thar 2WD पर एक छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया है। थार 2डब्ल्यूडी 1.5 डीजल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। थार डीजल ऑटोमैटिक खरीदने वाले ग्राहकों को अधिक महंगी थार 4डब्ल्यूडी के साथ जाना होगा जो 2.2-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है। थार 2WD का दूसरा पावरट्रेन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है जो थार 4WD पर काम करता है। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता।

National

Politics