MG Upcoming Electric Car: सबसे कम कीमत में आने वाली है MG की ये नई इलेक्ट्रिक कार, टियागो ईवी को देगी टक्कर!

 | 
MG Upcoming Electric Car MG New Electric car is coming

सबसे कम कीमत में उतरेगी बाजार में 

 
देश में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वहीं हर कंपनी एक  से बढ़कर एक मॉडल मार्किट में उतार रही है।  इसी के आपको यह भी बता  दें कि अभी कुछ दिन पहले वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी एक कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी की मार्किट में एंट्री की है। अब MG ने इसी भी बहुत कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश करने की तयारी कर रही है। जिससे यह टियागो ईवी को टक्कर देगी।  

सबसे कम कीमत में आएगी बाजार में 

एमजी मोटर की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी ऐयर ईवी को 30 kW और 50 kW की बैटरी  के साथ पेश किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार  इसकी बैटरी रेंज 200 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक की संभावना है। इसी के साथ एमजी ऐयर ईवी में सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसकी कीमत सभी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले कम होने की चांस है।

टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट

आपको जानकारी दें दे कि फ़िलहाल अभी एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का नाम तय नहीं किया है और एमजी एयर ईवी संभावित नाम है। टाटा टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से स्पॉट किया गया है। MG की ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV पर बेस्ड होगी।  
 

National

Politics