Infinix Zero Ultra 5G Smartphone : Nfinix का जबरदस्त स्मार्टफोन मार्केट में लांच, कैमरे के हो जायेंगे आप दीवाने

 | 
Infinix Zero Ultra 5G Smartphone Launch

Infinix Zero Ultra 5G Smartphone : फेस्टिवल सीज़न शुरू हो चूका है। अब हर कंपनी अपना कोई न कोई स्मार्टफोन जबरदस्त डिस्काउंट के  साथ मार्किट में पेश करेगी। अभी हम Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन की बात कर रहे है। यह स्मार्टफ़ोन मार्किट में धूम मचने के लिए आ गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 200 MP का एक पावरफुल कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस तो मिलती है। इसी के साथ आपको इसमे  शानदार डिजाइन भी देखने को मिलता है। इसकी लुक इतनी मस्त है कि आप इसके दीवाने हो जायेंगे। इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। आईये जानते है स्टेप बाय स्टेप इसके फीचर्स ......

Infinix Zero Ultra 5G की स्पेसिफिकेशन्स 

 इसकी स्पेसिफिकेशन्स की तरफ देखें तो Infinix ने 5GB एक्सपेंडेबल रैम के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया है। Infinix Zero Ultra 5G दो कलर वेरिएंट- Coslight Silver और Genesis Noir में उपलब्ध होगा। इसमें  5जीबी की वर्चुअल रैम भी मिल जाती है जिसके  प्रयोग से आप इस स्मार्टफोन की रैम को 13जीबी तक बढ़ा सकते है।  

Infinix Zero Ultra 5G की कीमत 

स्मार्टफोन कंपनी के मुताबिक 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $520 (करीब 42,400 रुपये) होगी। हालाँकि, Infinix Zero Ultra 5G की कीमतें और उपलब्धता एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में अलग-अलग होंगी, कंपनी का दावा है। विस्तृत जानकारी में भारतीय बाजारों में स्मार्टफोन के आने की किसी तारीख या पुष्टि का उल्लेख नहीं है।

कैमरे पर आ जायेगा आपका दिल 

 इस स्मार्टफोन में आपको एक जबरदस्त 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। इसी के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन में 3 कैमरे दिए है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर जोड़ा गया है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  लगाया गया है।  

बैटरी 

वहीं आपको बता दें  कंपनी ने स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसमे 180 वॉट का थंडर चार्जिंग सपोर्ट जोड़ा गया है।  इसकी एकओर खूबीआपको बताते है कि यह चार्जर बैटरी को लगभग 12 मिनट के भीतर फुल कर देता है।

National

Politics