Vivo के 27,000 फोन का निर्यात India ने रोका,ये है वजह !


क्या आपके पास भी VIVO का स्मार्ट Phone है तो खबर आपसे जुडी है। 

 | 
vivo
Vivo Communications को बड़ा झटका,भारत ने किया फ़ोन का निर्यात बंद !

क्या भारत में बंद होगी Vivo Phones की विक्री 

चायनीज कंपनी पर लगे कई आरोप,भारत ने किया निर्यात बंद 
 

Kharikhari News Desk: भारतीय अधिकारियों ने चीन की स्मार्टफोन कंपनीVivo कि भारत से पड़ोसी देशों को निर्यात की योजना को तगड़ा झटका दिया है। भारत ने विवो के लगभग 27,000 स्मार्टफोन के निर्यात को 1 सप्ताह से ज्यादा समय तक के लिए रोक दिया है। जो विवो कंपनी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाली भारत की रिवेन्यू इंटेलिजेंस यूनिट नई दिल्ली हवाई अड्डे पर विवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी के बनाए गए स्मार्टफोन को रोक रही है। आरोप है कि कंपनी ने डिवाइस मॉडल और उनकी वैल्यू के बारे में गलत जानकारी दी है। 

जानिए कितनी है स्मार्टफोंस की कीमत:

Smartphones की कीमत लगभग 1.5 करोड़ डॉलर है। हालांकि अभी इस संबंध में ई-मेल पर फाइनेंस मिनिस्ट्री और वीवो इंडिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक इंडस्ट्री लवी ग्रुप में सरकारी एजेंसी की कार्रवाई को एकतरफा और बेतुका बताया है। वही इस मामले पर इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन की माने तो 2 दिसंबर को भारत की टेक मिनिस्ट्री के टॉप ब्यूरोक्रेट्स को भेजे लेटर में लिखा है हम इस अफसोस जनक कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए तुरंत दखल देने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनुसूचित कार्रवाई से भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन और एक्सपोर्ट्स हतोत्साहित होगा। 

चीनी कंपनियों पर जारी है सख्ती:

2020 में हिमालई सीमाओं पर भारत और चीन की सेनाओं के टकराव के बीच दोनों देशों में राजनीतिक मतभेद खासी बढ़ गए थे। जिसके बाद भारत ने चीनी कंपनियों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया था। हवाई अड्डे पर विवो के शिपमेंट में रुकावट से भारत में अन्य चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के हतोत्साहित होने की संभावना है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एक राष्ट्रवादी सरकार ने निर्णय लिया था कि अब मेड इन इंडिया को बढ़ावा दिया जाएगा।
 

vivo

National

Politics