गेमिंग के है शौकीन तो घर ले जाइये सस्ते में ये स्मार्टफोन, अमेज़न सेल पर मिला रहा 18 प्रतिशत का तगड़ा डिस्काउंट

 | 
IQOO Z6 Lite 5G getting a huge 18 percent discount

अमेज़न पर काफी दिनों से फेस्टिवल सेल चल रही है। इसी के साथ लोग इस सेल का जमकर फायदा उठा रहे है। वहीं यह भी बता दें कि दिवाली भी कुछ दिनों के भीतर आने वाली है, जिससे अमेज़न और शानदर डिस्काउंट के साथ ऑफर उपलब्ध करा सकता है। यदि आप इस समय कोई गेमिंग स्मार्टफोन खरीदें का मन बना रहे है तो यह आपके लिए एक मौका हो सकता है। चलिए आईये हम आपको एक अच्छे स्मार्टफोन का ऑप्शन देते है। आप उसमे अच्छे से फ्री फायर गेम, सीओडी मोबाइल, एपेक्स लेजेंड्स, जैसे कई हेवी गेम्स काफी देर तक खेल सकते है।  

मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

वहीं अगर उस स्मार्टफोन की बात करें तो उसका नाम  iQOO Z6 Lite 5G है। इसकी कीमत करीब 18,999 रुपये है परन्तु अब अमेज़न सेल में यह आपको 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 15,499 रुपये मिल जायेगा। इसी के साथ स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स पर आपको तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन पर 13000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रह है।  
  
गेमिंग के लिए दिए गए खास  फीचर्स 

स्मार्टफोन में  Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट का प्रयोग  किया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको  6GB RAM, और 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी लगाई गई है। इस गेमिंग के लिए एक ओर खास फीचर्स दिया गया है। इसमे 4 कॉम्पोनेंट कूलिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है। 

National

Politics