इवेंट में Google ने दिखाया अपना पहला Pixel Tablet, 2023 में मारेगा एंट्री
गूगल ने हाल में की अपनी Pixel 7 series लांच
गूगल अपना टैबलेट लांच करने की तैयारी में है। गूगल ने इसका नाम Google Pixel Tablet रखा है। गूगल इसको गजब फीचर्स के साथ मार्किट में उतारेगा। गूगल ने डिवाइस में एक शानदार डिस्प्ले है और टैबलेट को एक नए चार्जिंग स्पीकर डॉक के साथ जोड़ा गया है, जो आपके डिवाइस को चार्ज रखता है, जिससे टैब 24x7 सहायक होता है। इसी के साथ आपको यह भी बता दें, कि Google Pixel Tablet 2023 में एंट्री मारेगा।
Google Pixel Tablet के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel टैबलेट में रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ फ्रंट में पंच होल कैमरा भी लगाया गया है। कंपनी ने Android 12 OS के साथ पेश किया है। स्पीकर डॉक से एनहेंस्ड ऑडियो एक्सपीरिएंस भी देखने को मिलेगा। इस डिवाइस का इंटरफ़ेस Google के मटेरियल यू डिजाइन के अनुसार किया गया है। परन्तु गूगल इस बात का अभी खुलासा नहीं किया कि यह भारतीय बाजार में भी आएगा या नहीं।
गूगल ने हाल में की अपनी Pixel 7 series लांच
वहीं आपको बतादें कि अभी कुछ दिन पहले गूगल ने अपना Google Pixel 7 series इंडिया में लांच की है। इसकी शुरूआती कीमत 59,999 रुपये से स्टार्ट होती है। अगर आपका नया 5G स्मार्ट फ़ोन खरीदने का मन है तो ये आपके लिए एक दम शानदार रहेगा। वहीं यह ऑफर में बैंक डिस्काउंट के साथ इसे 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।