Jio के इस प्लान में मिल रहा Free Netflix और Amazon Prime का Subscription पूरे साल भर! जानिए अन्य बेनिफिट्स

 | 
Get Free Netflix And Amazon Prime Subscription With Jio 399

Get Free Netflix And Amazon Prime Subscription : आज के इस दौर में सिनेमा को अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वह OTT है। अगर आप भी ओटीटी कंटेन्ट के शौकीन हैं तो आपको यह अच्छी खबर है। वहीं अगर आप फ्री में अमेज़न प्राइम जा लाभ उठाना चाहते है आप हम एक जिओ का गजब प्लान की बारे में बताने जा रहे है। जिओ का ऐसा कालिंग डाटा पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर रखा है जिसके द्वारा आप OTT सब्सक्रिप्शन का फ्री में आनंद ले सकते है। इसी के साथ आपको जबरदस्त बेनिफिट्स देखें को मिलेंगे।  

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

ये है सबसे सस्ता प्लान

जियो के इस प्लान की बात करे तो इसकी कीमत 399 रुपये है। इसमें आपको पुरे महीने के लिए 75Gb डेटा उपलब्ध कराया जायेगा।  इसमे आपको फ्री कालिंग और 100 SMS के साथ Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar के एक वर्ष का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं आप इसके बारे में नहीं जानते थे आप अब इस जानकारी एक्टिव करा सकते है। वहीं आपको बता दें कि इस प्लान का आनंद सिर्फ पोस्टपेड यूजर ही ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

Connect with Us on | Facebook

National

Politics