5.5 लाख के अंदर आने वाली बजट कारें,पूरा करें खुद की गाडी खरीदने का Dream

मारुति और रेनॉ जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के नाम List में शामिल 
 
 | 
cars in cheap rates in INDIA.
देश की सबसे सस्ती कारों की सूची में दूसरे स्थान पर ये गाडी,जल्द बनाए अपना 

क्या आप भी देखते है Car के Dream तो खबर आपसे जुडी है !

 

Kharikhari News Desk:  आजकल के दौर में घर में चार पहिया वाहन घर में होना बेहद जरूरी हो गया है। खासतौर पर कोरोना के बाद से लोगों का ध्यान चार पहिया की जरूरतों की ओर गया है। लेकिन दूसरी और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि कोरोना के बाद हर चीज के दामों में भी महंगाई छा गई है आलम ये है कि हर चीज का दाम दोगुना हो गया है। हालांकि, बहुत से लोगों के लिए आज नई कार खरीदना एक सपने के बराबर है। वहीं कई लोग अपने माता-पिता को अपनी कमाई से नई कार गिफ्ट तो करना चाहते हैं लेकिन वो कन्फ्यूज रहते हैं कि कम बजट में कौन सी गाड़ी बेहतरीन है। इसलिए, इस खबर में आपको साढ़े 5 लाख के अंदर आने वाली गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें मारुति और रेनॉ जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। 

ये रही कारों की सूचि,Rates  : 
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू,मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 देश की सबसे सस्ती कारों की सूची में दूसरे स्थान पर ऑल्टो K10 है, जिसकी शुरूआती कीमत 3.99 लाख रुपये,मारुति एस-प्रेसो कीमत- 4.25 लाख रुपये,Renault Kwid नई Kwid की कीमत 4.64 लाख रूपए में इन सभी कारों को आप अपने घर में लाकर अपना सपना साकार कर सकते है। तो जल्दी करें और घर लाए अपनी ड्रीम कार। 

National

Politics