Electric Water Heater : भारत सरकार ने जारी की बड़ी सूचना ! 1 जनवरी से बंद होने जा रहे हैं Electric Water Heater; जानिए कारण...

Electric Water Heater News : ठण्ड का मौसम चल चूका है। जिसमें ठण्ड में ज्यादातर गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ज्यादातर लोग गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर उपयोग करते हैं। बता दें कि तालिका ऊर्जा मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना में जारी की गई है। इस टेबल के अनुसार सिंगल स्टार रेटिंग (Single Star Rating Heater) वाले सभी वॉटर हीटर के वैलिडेशन के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक 1 स्टार इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर मान्य नहीं होंगे
यह भी पढ़ें : Xiaomi ने मार्किट में उतारे अपने Buds 4 Earbuds, एक बार चार्ज करने पर चलेंगे इतने दिन....
इस इलेक्ट्रिक हीटर पर लगेगी रोक
मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले साल से 6 लीटर से 200 लीटर क्षमता के सिंगल स्टार यानी 1 स्टार इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर वैध नहीं होंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इन हीटरों में? तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, 1 स्टार रेटिंग वाले डिवाइस ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। जिसका असर लोगों की जेब पर दिख रहा है।
एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर के एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत है। बता दें कि ऐसा करने से कम एनर्जी खर्च होगी। गौरतलब है कि यही वजह है कि सिंगल स्टार इलेक्ट्रिक हीटर से बिजली का बिल ज्यादा आता है। अगर आप भी 1 स्टार वाले वॉटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा स्टार वाले हीटर का इस्तेमाल करें ताकि कम बिजली की खपत में पानी जल्दी गर्म हो सके। जिसका बिल आपके बजट में ही आएगा।
यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर बंपर छूट! 69,900 का फोन 29,900 रुपये में खरीदने का तगड़ा अवसर..
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook