Apple कंपनी का ग्राहकों को नया तोहफा,नए साल में लॉन्च करेगी Apple Electric Car !

Electric Car की रेस में Apple कंपनी भी अब इस तैयारी में 
 
 | 
apple car
Apple Electric Car को लाने करने की तैयारी जोरों पर,सामने आई तस्वीर 

Apple Electric Car: क्या आपने भी देखी, नहीं तो have a look !

सामने आई लॉन्च टाइम और प्राइस से जुड़ी जानकारी

 

Kharikhari News Desk : iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल अब जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने वाली है। कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी एप्पल चीन के सीएपीएल और भी आईडी के साथ अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं की एप्पल कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार लांच करने वाली है। एप्पल इलेक्ट्रिक कार के मेन मॉडल को 2025 में लांच किया जाएगा लेकिन दूसरी तरफ माना यह भी जा रहा है कि इसका अधूरा कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। 

जानिए क्या रहेगी कीमत:

जब भी एप्पल का नाम जेहन में आता है तो सबसे पहले महंगी वस्तु का ही मन में ख्याल आता है। एप्पल इलेक्ट्रिक कार की बात करें तू 85.5 लाख के लगभग इसकी कीमत बताई जा रही है। वही तकनीकी रूप से अगर देखा जाए तो कंपनी का मानना है कि एप्पल कार लांच करने में अभी समय लगेगा। अब वर्तमान डिजाइन में पेडल और स्टेरिंग व्हील जैसे पारंपरिक तत्वों का खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि साल 2014 से इस vehicle को बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन बीच में इसे किसी कारणों से रोक दिया गया था।
 

apple car

Apple E-Car जानिए क्या है फीचर्स : 
पहले मिली जानकारी के मुताबिक, Apple के इस कार को ऑल-ब्लैक रंग में लाया जाएगा। साथ ही इसमें इन-कार VR एंटरटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया जाएगा। इसके पेटेंट से पता चलता है कि इस तकनीक का इस्तेमाल मोशन लैक को कम करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही पारंपरिक खिड़कियों के बजाय, यात्री VR हेडसेट का उपयोग करके बाहर की चीजों को देख सकेंगे।

National

Politics