H3N2 वायरस: कोरोना वैक्सीन इस गंभीर संक्रमण पर असरदार या नहीं?

डॉक्टर्स ने बताया किन लोगों को है अधिक खतरा - 
 
 | 
mm
एच3एन2 वायरस से बचाव में क्या कोविड-19 वैक्सीन असरदार है?

जानिए हर साल टीका लगवाना क्यों है जरूरी !

 

Kharikhari News Desk : देश में कोरोना महामारी के मामले कुछ कम हुई थी कि अब नए वायरस ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। नए वायरस H3N2 ने विदेशों के साथ साथ देश में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है..जिसके बाद स्वास्थय विभाग की चिंताएं बढ़ रही हैं।

virus

जानिए क्या है लक्षण:
इस नए वायरस का नाम एच3एन2 (H3N2) है जो इन्फ्लुएंजा ए वायरस का सबटाइप है. इस वायरस के संक्रमित होने पर रोगी में फ्लू जैसे लक्षण जैसे तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, थकान और सूखी खांसी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं  जो तीन सप्ताह तक बने रहते हैं. इस वायरस को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है. डॉक्टर्स का कहना है कि H3N2 से बचाव के लिए निगरानी और सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। 

H3N2 को लेकर लोगों के मन में कई सवाल:
तीन साल तक कोरोना महामारी से गुजरने के बाद लोगों के मन में इस वायरस को लेकर भी कई सवाल हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो वैक्सीन दी गई थीं, वह H3N2 वायरस से बचाने में प्रभावी हैं या नहीं ? इस बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. इस बारे में डॉक्टर्स का क्या कहना है, यह भी जान लीजिए। 

india

क्या कोविड वैक्सीन H3N2 वायरस से बचा सकती हैं?​

डॉ की मानें तो  "नहीं, ऐसा नहीं होगा क्योंकि कोविड-19 और H3N2 वायरस दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं।  किसी भी वायरस की वैक्सीन उस वायरस की प्रकृति, फैलने की आवृत्ति आदि के आधार पर बनाई जाती है।  कोविड-19 और H3N2 वायरस की प्रकृति और आवृत्ति अलग है इसलिए कोविड वैक्सीन इस इंफ्लूएंजा वायरस से बचाने में मदद नहीं करेंगी। अगर किसी वायरस के लिए विशेष वैक्सीन बनाई जाती है तो वह उस वायरस के अनुरूप ही इम्यूनिटी डेवलप करती है। 

कितना खतरनाक है H3N2?
 डॉक्टरों के मुताबिक, "H3N2 एंटीजेनिक ड्रिफ्ट और हल्का म्यूटेशन है लेकिन इससे लाइफ को खतरा नहीं है लेकिन अगर किसी रोगी को दो या उससे अधिक बीमारियां हैं तो मृत्यु की संभावना अधिक है... INDIA  में इन्फ्लूएंजा वायरस के तीन सबटाइप हैं. इन्फ्लुएंजा ए H1N1pdm09, इंफ्लूएंजा A H3N2 और इंफ्लूएंजा B Victoria. इनमें से H3N2, 2023 की शुरुआत से सर्वाधिक पाया जाने वाला सबटाइप है। 

covid

टिका कौन ले सकता है और यह कब लेना सही है?
जवाब: छोटे बच्चे, बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को फ्लू का टीका लेना चाहिए। हर साल सितम्बर-अक्टूबर और मार्च-अप्रैल के समय फ्लू शॉट का नया वर्जन आता है। इसके बाद इसे लेने से आप पर बदलते मौसम और इंफ्लूएंजा का असर कम होगा।

H3N2 वायरस कैसे फैलता है और इससे कैसे बचें?
"H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से से खांसी या छींक के माध्यम से किसी स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंच रहा है... यानि ये भी कोरोना की तरह की एक बीमारी है.. संक्रमण से बचे रहने के लिए सुरक्षा बरतनी जरूरी है... इसके लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, सार्वजनिक रूप से बाहर हों तो मास्क लगाएं, हाथ को साबुन से बार-बार धोएं. उन लोगों के साथ संपर्क से बचें जिन्हें फ्लू है या जिनमें फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं...

deng

डॉक्टर की मानें तो खास कर छोटे बच्चो और बड़ी उम्र के लोगों में ये अधिक फैल रहा है.. ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें सख्त इंस्ट्रक्शन फोलो करने के निर्देश दिए है.. 
 

National

Politics