Umesh Pal Case: अतीक की ये जेल भी बदलेगी, अब यहां होगा शिफ्ट-
अतीक परिवार की मदद में 3 जेल अधीक्षक सस्पेंड।
KHARIKHARI NEWS DESK : कुख्यात माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से हटाकर अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा। गौर हो कि विवादों में घिरे बरेली केंद्रीय कारागार-2 के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित करने के बाद शासन ने विपिन कुमार मिश्र को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
अतीक अहमद की जेल बदलवाने की सिफारिश :
गोपनीय जांच के आधार पर अतीक की जेल बदले जाने की तैयारी है। प्रयागराज के सरकारी अमले ने यूपी सरकार को गोपनीय रिपोर्ट भेजी है, इस रिपोर्ट में अतीक अहमद की जेल बदलवाने की सिफारिश की गई है, इस रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट से अतीक अहमद की जेल बदले जाने और उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट किये जाने की अनुमति मांगी जाएगी।
परिवार को मदद पहुँचाने में 3 जेल अधीक्षक सस्पेंड :
इसी के साथ अतीक परिवार को मदद पहुँचाने में 3 जेल अधीक्षक सस्पेंड कर दिए गए है। इससे पहले जेलर राजीव कुमार मिश्रा, मुलाकात अधिकारी डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह और पांच वार्डरों को निलंबित किया जा चुका है। डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट पर जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इनमें दो वार्डर गिरफ्तार भी हो चुके हैं। साथ ही आगे भी हिदायत दी गई कि आगे अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसकी भी खेर नहीं..
जेल में बंद है गैंगस्टर का भाई भी :
उमेश पाल की हत्या से 13 दिन पहले 11 फरवरी को बरेली जेल में अतीक गैंग के नौ गुर्गों ने अशरफ से मुलाकात की थी। इसी जेल में माफिया अतीक का भाई अशरफ बंद है। आरोप है कि उसने जेल के भीतर बैठकर उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी। दरअसल उमेश पाल शूटआउट कांड की साजिश में बरेली जेल का नाम भी चर्चा में है।
पेशी से पहले बिगड़ी तबीयत :
इसके अलावा अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ सात मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इसमें एसआईटी जांच कर रही है। बरेली की भ्रष्टाचार निवारण मामलों संबंधी कोर्ट में इसी केस के सिलसिले में अशरफ की आज पेशी होनी थी।