Umesh Pal Murder Case : प्रयागराज में पहला एनकाउंटर, एक आरोपी को Police ने किया ढेर-

एक पुलिस कर्मी भी घायल,अस्पताल में उपचाराधीन 
 
 | 
u
उमेश पाल हत्याकांड पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

DGP बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी 

 

Kharikhari News Desk : प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस ने आज पहला अन्कॉउंटर किया है.. उमेश पाल की हत्या के आरोपी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मार गिराया है। मुठभेड़ प्रयागराज जिले के नेहरू पार्क के पास हुई है, जिसके बाद अरबाज के दो साथियों के भागने की बात भी कही जा रही है। Umesh pal murder case में Police को बड़ी सफलता प्राप्त हुईं है। बदमाश का नाम अरबाज है मुठभेड़ नेहरू पार्क के पास हुई पुलिस को जानकारी मिली कि अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छुपा हुआ है जिसके बाद कार्यवाही की गई। 

उमेश पाल हत्याकांड ने देश को दहला दिया था : 

इस एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस के ADGP ने कहा कि मुठभेड में जब अरबाज को अस्पताल लाया गया उस दौरान उसकी मौत हो गई... यूपी शासन पेशेवर माफिया के खिलाफ एक अभियान छेडा हुआ है.... ऐसे लोगों को पनाह देने वाले पर भी कारवाई होगी, कानून हाथ में लेने वाले अपराधी को किसी भी हालत में छोडा नहीं जायेगा....  उमेश पाल पर असलहा और बम से हमला किया गया था, इस हत्याकांड ने देश को दहला दिया था... जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.. ताकि इस तरह की घटनाओं को होने से रोका जा सके। 

um

बदमाश को सीने पर लगी गोली, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत:

जानकारी के मुताबिक बदमाश ने थाना प्रभारी पर गोली चलाई जो Police कर्मी के हाथ पर जा लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसके चलते अरबाज के सीने और पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अरबाज को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घायल थाना प्रभारी का भी इलाज चल रहा है।

हमला करने वालों में अरबाज शामिल, एक फरार:

नेहरू पार्क के पास उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में क्या हो गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार बदमाश की गिरफ्तारी के पीछे लगी थी वही सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि कहीं बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।

up

डीजीपी बोले जल्द होगी गिरफ्तारी:

बीजेपी की माने तो प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया क्या है। गौरतलब है कि एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस सबूतों पर काम कर रही है वही पुलिस की कई टीमें शूटरों की तलाश में जुट गई है। संदीप हुई बीजेपी ने बताया कि जल्द अंजाम तक पहुंच लिया जाएगा।

c

National

Politics