महाठग सुकेश बनेगा 'दानवीर'? बर्थडे पर करना चाहता है ये काम-
"जन्मदिन पर साथी कैदियों में बाँटना चाहता हूँ ₹5.11 करोड़"
Kharikhari News Desk : 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने अपने जन्मदिन के मौके पर DGP से अपनी एक चाहत का इजहार किया है.. गौरतलब है कि ठग पर कई मामले दर्ज है.. महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के महानिदेशक (DG) से एक पत्र लिखा है जिसमें जन्मदिन के मौके पर साथी कैदियों की मदद करने की बात कही है...
जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं, कैदियों की करनी है मदद :
पत्र में उसने अपने जन्मदिन के अवसर पर 25 मार्च 2023 को 5 करोड़ 11 लाख रुपए दान करके उन साथी कैदियों की मदद करने की अनुमति माँगी है, जो अपनी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं। अपने वकील की ओर से सार्वजनिक किए गए इस पत्र में सुकेश ने लिखा है, “मैं जेल में बंद ऐसे कैदियों की मदद करना चाहता हूँ, जो जमानत मिलने के बावजूद बेल बॉन्ड भरने में सक्षम नहीं हैं और इसके चलते बाहर नहीं आ पा रहे हैं। जेल में कई ऐसे कैदी हैं जो अपने परिवार, बच्चों और उनकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं। उनके लिए मैं 5 करोड़ 11 लाख रुपए दान करना चाहता हूँ।”
डीजी प्रस्ताव करे स्वीकार: सुकेश चंद्रशेखर
महाठग ने लिखा, “मैं 2017 से इस जेल में हूँ और इतने सालों में मैंने निजी तौर पहले भी अपने करीब 400 साथी कैदियों के बेल बॉन्ड भरने और उनके परिवार को सपोर्ट करने के लिए मदद की है। अगर डीजी यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो मैं अपने इनकम टैक्स के सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दूँगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह पैसे वैध तरीके से कमाए गए हैं।”