गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को धमकी, बोला- माफ़ी मांगे, नहीं तो....
सलमान नहीं माना तो अपने तरीके से हिसाब लेंगे : लॉरेंस बिश्नोई
KHARIKHARI NEWS DESK : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल में ही एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। जिसमें उसने कई खुलासे किए। इस इंटरव्यू के दौरान सिद्दू की मौत से लेकर लॉरेंस ने कई खुलासे किए। इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को माफी मांगने या परिणाम भुगतने की धमकी दी... सलमान को मारने की धमकी को लेकर किये एक सवाल में लॉरेंस ने जवाब देते हुए कहा था कि सलमान के काले हिरण को मारने से हमारा समाज नाराज है...
जब सलमान ने हिरण मारा, 4 साल का था लॉरेंस :
लॉरेंस ने सलमान खान को साफ शब्दों में कहा कि या तो वह लोगों से माफी मांग लें, नहीं तो उसका ठोस जवाब दिया जाएगा... इस इंटरव्यू को संज्ञान में लेकर मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू किया और रिव्यू के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती हैं... लॉरेंस से जब पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि तब वो छोटा यानि 4 साल का था जब ये घटना हुई, लेकिन तब से अभी तक उनके मन में गुस्सा है और उसने साफ किया कि सलमान माफ़ी मांगे।
सलमान से क्यों है नफरत :
लॉरेंस ने कहा है कि सलमान ने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया है... उसने साफ किया कि न तो वह कोई नेता बनना चाहता है न राजनीती में आना चाहता है लेकिन वह अपने भाई और समाज से बहुत ज़्यादा प्यार करता है.. हमारे बिश्नोई समाज में पेड़ पौधों और जीवों को लेकर काफी मान्यताएं हैं... उसने हमारे समाज का अपमान किया है। राजस्थान के बीकानेर में हमारे बिश्नोई समाज का एक मंदिर है और सलमान वहां आकर माफी मांग ले... अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर उनसे हमारा कोई मतलब नहीं रह जाएगा और ऐसा नहीं करते हैं तो हम बगैर कानून का सहारा लिए अपने तरीके से हिसाब लेंगे...
सलमान से दुश्मनी की पूरी कहानी:
बिश्नोई समाज से आने वाला लॉरेंस बिश्नोई उस समय चर्चा में आया था, जब सलमान खान को धमकी देने के मामले में उसके गैंग के मेंबर को गिरफ्तार किया गया था.... दरअसल, साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी दी थी.. तब से अभी तक इस गैंग के निशाने पर सलमान खान हैं. साल 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में सलमान फंसे हैं, जिसको लेकर लॉरेंस अब सलमान से बदला लेना चाहता है...
लॉरेंस ने खुलासा किया था कि साल 2018 में सलमान की हत्या की पूरी साजिश रच ली थी... जिसके बाद साल 2022 में एक चिट्ठी के माध्यम से सलमान को धमकी दी गई थी, जो उनके पिता सलीम खान को मिली थी.... चिट्ठी में लिखा था कि सिद्धू मूसेवाला के जैसा ही सलमान खान का हाल कर दिया जाएगा...