इस दर्द का जिम्मेवार कौन? बाबा या बीमारी,जानिए क्या है मामला ?

परिजनों के मुकाबिक मिर्गी के दौरे आते थे-
Kharikhari News Desk : बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में राजस्थान से आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। मृतक बच्ची का नाम विष्णु कुमारी है। वह 17 फरवरी को बागेश्वर धाम आई थी। परिजनों के अनुसार उसे मिर्गी के दौरे आते थे। चमत्कार की बात सुनकर वह बागेश्वर धाम आई थी, जहां उसकी मौत हो गई है।
चमत्कार की बात सुनकर आई थी बागेश्वर धाम :
बच्ची की मामी गुड्डी ने बताया कि डेढ़ साल से धाम आ रहे हैं। इस बार 17 फरवरी शनिवार से बच्ची को परेशानी ज्यादा थी। उसे बाबा जी के पास ले गए तो उन्होंने भभूति भी दी। इसके बावजूद बच्ची नहीं बची है। परिजनों से बागेश्वर महाराज ने कहा कि यह शांत हो गई है, इसे ले जाओ।
बाबा ने भभूति देकर कहा- इसे ले जाओ :
विष्णु कुमारी की मामी गुड्डी ने बताया कि- 17 फरवरी को बच्ची की तबियत बहुत खराब हो गई थी। तो हम उसे बाबाजी के पास लेकर गए। उन्होंने विष्णु कुमारी को भभूति देते हुए कहा- इसे ले जाओ। अब ये शांत हो गई है। लेकिन वो नहीं बची
तबियत बिगड़ने के बाद लाया गया Hospital ,मौत :
परिजनों ने बताया कि धाम पर बच्ची को मिर्गी के दौरे आ रहे थे। रात भर बच्ची जागी रही थी। दोपहर में उसकी आंखें झपकी तो परिजनों ने समझा बच्ची सो गई है। शरीर में हलचल न होने के बाद उन्हें आशंका हुई तो वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिय। उसके शव को प्राइवेट एंबुलेंस से परिजन बाड़मेर ले गए हैं।