RBI Bank Open Dates : 31 March तक खुले रहेंगे सभी बैंक, Sunday को भी होगा काम !

RBI ने सभी बैंकों को दिए निर्देश- 
 
 | 
rbi
वर्किंग आवर में होगा कामकाज !

सालाना क्लोजिंग के लिए 31 मार्च तक खुली रखें शाखाएं 

 

Kharikhari News Desk : देश में चारों तरफ वित्त वर्ष के खत्म होने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। जिसके चलते बैंकों दफ्तरों और संस्थानों के कर्मचारी इस सालाना क्लोजिंग को लेकर जोरों शोरों से काम में जुट गए हैं। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022- 23 अपने अंतिम चरण में है केवल 9 दिन ही वित्त वर्ष हमें अलविदा कह देगा...

frbi

सालाना क्लोजिंग को दिया जा रहा फाइनल रुप:

इससे पहले कि वित्त वर्ष हमें अलविदा कह दे सरकारी विभागों, मंत्रालयों सहित देश के अधिकांश दफ्तरों में सालाना क्लोजिंग की तैयारियों को फाइनल रुप दिया जा रहा है। बैंकों के लिए वित्त वर्ष की समाप्ति साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक होती है। इसी साल भी देश के सरकारी, गैर सरकारी, निजी और को ऑपरेटिव बैंक जैसे बैंकिंग संस्थानों में जोरों शोरों से कामकाज चल रहा है। जिसके चलते आरबीआई की तरफ से बैंकों को निर्देश दिए गए हैं।

bank

आरबीआई ने दिए बैंकों को निर्देश:

Closing के साथ RBI ने bank को निर्देश दिए हैं कि अपनी शाखाओं को उपयुक्त तिथि तक काम के घंटों तक खुला रखें। साथ में यह भी कहा गया कि यदि काम पूरा ना हो तो छुट्टी वाले दिन यानी रविवार को भी काम किया जाएगा। पत्र में आरबीआई ने कहा कि इस साल का हिसाब इसी साल हो।

31 March की Reporting windows 1 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे तक खुले: RBI

आरबीआई ने अपने निर्देश में कहा कि जीएसटी लगेज फाइल अपलोड करने सहित केंद्र और राज्य सरकार के लेनदेन की जानकारी आरबीआई को देने के संबंध में 31 मार्च की रिपोर्टिंग विंडो 1 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे तक खुली रखी जाएगी। साथ में सख्ती से ये भी कहा गया कि नियम कानून फॉलो होने जरूरी है।

closed

RBI ने पत्र में लिखा : 
केंद्रीय बैंक के पत्र में कहा गया है, "सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च, 2023 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित काउंटर लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाओं को खुला रखना चाहिए." इसने आगे कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च, 2023 की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। साथ ही ये भी कहा गया कि इस वर्ष का भुक्तान इसी वर्ष किया जाए... 

working

National

Politics