Amritpal की Police को धमकी, बोले -जल्द Matter Close करें, नहीं तो होगा Protest-

 Enquiry के बाद कार्रवाई पर भड़का अमृतपाल

 
 | 
m

डीजीपी ने की Enquiry की बात

बोले घटनास्थल की होगी वीडियोग्राफी, जो दोषी से उसे मिलेगी सजा
 

Kharikhari News Desk : Punjab दे के जत्थेदार अमृतपाल के एक समर्थक को जेल में डाल दिया गया था। जिसके बाद अमृतपाल के समर्थकों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस और समर्थकों में भिड़ंत के बाद लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा किया गया। अब Punjab के Amritsar में अजनाला पुलिस थाने पर कब्जे की घटना कि 24 घंटे बाद डीजीपी ने इंक्वायरी करेक्शन की बात कही है। जिस पर बारिश पंजाब देखे तेरा हर अमृतपाल ने एक बार फिर बीजेपी को ऐसी घटना दोबारा होने की धमकी दे डाली। अमृतपाल ने कहा कि डीजीपी को यह मामला यहीं बंद कर देना चाहिए नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

p

Lovepreet ने golden temple टेका माथा:

जेल से छूटने के बाद लवप्रीत सिंह तूफान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंच गए। देर रात अमृतपाल सिंह भी गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंच गया। वही जब अमृतपाल को बीजेपी का कार्रवाई का बयान पता चला तो वह पुलिस पर बुरी तरह से भड़क गया। 

पुलिस ने बेगुनाह को जेल में बंद किया था:

अमृतपाल ने कहा कि कार्रवाई किस बात की होगी पुलिस हमें यह बता दे। पाल ने कहा कि पुलिस ने एक इनोसेंट बंदे को जेल में बंद कर रखा था उसे छुड़ाया गया है। अमृतपाल ने पुलिस पर लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया साथ ही कहा कि डीजीपी को ऐसे बयान नहीं देनी चाहिए।

pun

वीडियोग्राफी पर एक्शन पर भड़के अमृतपाल:

डीजे पीके वीडियोग्राफी पर एक्शन लेने वाली बात पर अमृतपाल ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है। साथ ही उन्होंने पुलिस को वार्निंग दी कि अगर फिर से वीडियोग्राफी पर एक्शन लिया गया तो दोबारा प्रोटेस्ट होगा। उसने कहा कि थाने के बाहर पहले जो स्थिति उत्पन्न हुई थी वह दोबारा दोहराई जा सकती है इसलिए मैटर को क्लोज कर दिया जाए।

amm

DGP ने की इंक्वायरी की बात:
गौरतलब है कि बीजेपी पंजाब ने घटना के 24 घंटे बाद अपना पक्ष रखते हुए इंक्वायरी करने की बात कर डाली। कहा कि पंजाब पुलिस का आत्म बल पूरी तरह से बरकरार है पुलिस गलत घटनाओं को कभी तवज्जो नहीं दे सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुई है उसकी पूर्ण रूप से जांच की जाएगी जो भी मामले में दोषी करार पाया गया उसे सजा दी जाएगी।

National

Politics