Poonch Terror Attack: पूछताछ के लिए 50 से अधिक लोग हिरासत में-

हिरासत में 50 लोग, पूरे इलाके की घेराबंदी..
KHARIKHARI NEWS DESK : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बीते 20 अप्रैल को पांच जवानों की हत्या कर दी गई थी.. पिछले हफ्ते सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर पांच जवानों की हत्या करने के बाद अब आर्मी ने एक तलाशी अभियान चलाया हुआ है.. आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान जारी है.. इस मामले में अब तक करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
50 लोगों को पूछताछ के हिरासत में लिया :
भाटादूडियां आतंकी हमले के पीछे पीओजेके में मौजूद आतंकी रफीक नाई की मुख्य भूमिका के संकेत मिल रहे हैं। जिसके बाद पुंछ जिले के भाटादूडियां इलाके में सैन्य वाहन पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में अब तक 15 ओजीडब्ल्यू और 50 लोगों को पूछताछ के हिरासत में लिया गया है। कुछ को पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया गया है।
हमला स्थल का दौरा :
20 अप्रैल को इफ्तार के लिए खाने का सामान ले जा रहे सेना के अकेले ट्रक पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद अब इंडियन आर्मी के जवान उस घटना स्थल का बार-बार दौरा कर रहे है..
आतंकी रफीक के साजिश के लगाए जा रहे कयास :
आतंकी हमले में अब हर तरह से जांच करने की कोशिश की जा रही है.. गौरतलब है कि आतंकी रफीक इसी क्षेत्र का रहने वाला है और 16 वर्ष पहले नियंत्रण रेखा के उस पार भाग गया था। जहां रफीक नाई की उस पार आतंकी संगठनों में अच्छी खासी पैठ है वहीं अपने मूल स्थान के साथ ही उपजिला में भी उसकी मजबूत पकड़ है।