Pariksha Pe Charcha : टाइम मैनेजमेंट में मां से बैटर कुछ नहीं : मोदी
बोले- भारत में लोग औसतन छह घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं
जताई चिंता
Kharikhari News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्टूडेंट्स के साथ काफी समय बिताया... इस दौरान PM ने स्टूडेंट्स से 'परीक्षा पे चर्चा' भी की... बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में PM हमेशा बच्चों से दिल खोलकर बातचीत करते है यही कारण है कि इस बार इनकी इस क्लास के लिए दोगुना से भी ज़्यादा पंजीकरण हुआ है.... बता दें कि करीब दो घंटे से चले रहे इस कार्यक्रम में मोदी ने परीक्षा और जीवन में तनाव पर बच्चों के सवालों के जबाव दिए। एग्जाम में परिवार की निराशा से कैसे निपटूं पर छात्रों को टिप्स दी।
इस बार हुआ दोगाना पंजीकरण :
Pariksha Pe Charcha 2023 PM Narendra Modi Live: पीएम नरेंद्र मोदी की मास्टर क्लास के लिए इस बार पिछले साल की तुलना में दोगुना का पंजीकरण हुआ है। बच्चों के इस दौरान PM से कई चीजों के गुर सीखे।
आलोचना करने वालों से भी मिलती है सिख- PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी कभी होता है कि आलोचना करने वाला कौन है ये महत्वपूर्ण होता है। जो अपना है वे कहता है तो आप उसे सकारात्मक लेते हैं लेकिन जो आपको पसंद नहीं है वे कहता है तो आपको गुस्सा आता है। आलोचना करने वाले आदतन करते रहते हैं तो उसे एक बक्से में डाल दीजिए क्योंकि उनका इरादा कुछ और है।
स्मार्टली करें हार्डवर्क: पीएम
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि पहले काम को समझिए... हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए।अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा... तभी परिणाम मिलेगा। हमें 'स्मार्टली हार्डवर्क' करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मोदी के स्पीच की बाकी बड़ी बातें :
ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सीखें
तनाव से बचने के लिए सामर्थ्य पर ध्यान दें
गैजेट्स का गुलाम न बनें
अपने लक्ष्य पर फोकस रखें।
टाइम मैनेजमेंट सीखे बच्चे
खुद की परीक्षा लेते रहें, नई दिशा मिलेगी
दबाव में न रहें छात्र
खुद से बोले-परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है