लोग कहते हैं इंदौर एक शहर, मैं कहता हूं इंदौर एक दौर- PM

इंदौर में PM का मोदी मंत्र !
 | 
pm
बोले- इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब

भारत स्किल कैपिटल, यह दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है

 

Kharikhari News Desk : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रवासियों को मोदी मंत्र भी दिए। मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की सुनती है। भारत में स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य है यह दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है। वही प्रधानमंत्री ने युवाओं को अपनी ताकत बताते हुए कहा कि भारत के पास सक्षम युवाओं की बड़ी तादाद है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर मंच से यह कहती नजर आते हैं कि हमारे युवा स्किल से भरे हैं। युवाओं के पास काम करने के जज्बे के साथ ईमानदारी भी कूट-कूट कर भरी है। 

PM ने इन शब्दों में की इंदौर की तारीफ: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माने तो इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की भी राजधानी है। इंदौर अद्भुत है लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है जो समय से आगे चलता है। मोदी की तारीफ यहीं नहीं रुकी फिर उन्होंने कहा कि यह विरासत को समेटे रहता है इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है।

मध्य प्रदेश के बारे में बोले मोदी:

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि MP में मां नर्मदा का जल सबसे अधिक पवित्र है जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाता है। साथ ही उन्होंने उज्जैन जाकर भव्य महाकाल मंदिर के दर्शन करने की भी सलाह पंजाब में उपस्थित आदिवासियों को दी।

pm ji


दुनिया को भारत के बारे में बताने का बड़ा अवसर

इस साल भारत दुनिया के G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को अवसर के रूप में देख रहा है। हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है। ये दुनिया के लिए भारत के अनुभवों से सीखने का, पुराने अनुभवों से सस्टेनेबल फ्यूचर की दिशा तय करने का अवसर है। हमें G-20 को केवल डिप्लोमैटिक आयोजन नहीं, बल्कि जनभागीदारी का आयोजन बनाना है, इसलिए भारत में देश अतिथि देवो भव: की जनभावना का दर्शन करेंगे। आप उनको भारत के बारे में बता सकते हैं।
 

National

Politics