पहली बार क्रिकेट स्टेडियम में साथ-साथ उतरे India और Australia के PM....
मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ ग्राउंड का चक्कर लगाया-
Kharikhari News Desk : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना डंका बजा चुके हैं। की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिनती देश और विदेशों की सबसे अच्छे नेताओं में की जाती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई ऐसी आदतें हैं जिसकी वजह से वह देश ही नहीं विदेशों के भी कई नेताओं को पछाड़ चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत अहमदाबाद में उस वक्त यादगार बन गई जो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंच गए।
PM ने की ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी की अगुआई:
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम की अगुवाई की। दोनों एक साथ मैदान में पहुंचे और दोनों ने पहले अपने अपने देशों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
मैदान में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम दोनों ने मैदान का चक्कर भी लगाया।
PM ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करने के लिए मैदान में पहुंचे जहां पर रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों का पीएम से इंट्रोडक्शन करवाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते नजर आए। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए राष्ट्रीय गान में खिलाड़ियों के साथ खड़े होने का भी निर्णय लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री ने करीब 1 घंटे का समय खिलाड़ियों के साथ व्यतीत किया।