Budget 2023: PM MODI बोले-मिडिल क्लास की उम्मीदों वाला बजट !

बजट से पूरा होगा हर वर्ग का सपना- PM 
 | 
pm
हर वर्ग का रखा गया है खास ध्यान- 

करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता

Kharikhari News Desk : PM Narender Modi ने बजट 2023 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है... अपने संबोधन में PM ने कहा कि करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं। PM ने कहा कि मेरी दृष्टि से हर एक व्यक्ति विश्वकर्मा है... क्युकी एक एक व्यक्ति से देश का निर्माण हो रहा है... हर व्यक्ति का योगदान ही इस देश को तरक्की दिलवाएगा... मूर्तिकार, शिल्पकार यह सभी देश के लिए मेहनत करते हैं। देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आया है। ऐसे लोगों के लिए टेक्नोलॉजी, क्रेडिट और मार्केट की योजना की गई है। 'पीएम विश्वकर्मा योजना' इन विश्वकर्माओं के विकास लिए बड़ा बदलाव लाएगा।

'पूरी ताकत से महिलाओं को आगे बढ़ाया जाएगा' - मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  "गांव में रहने वाली महिलाओं से लेकर शहरी महिलाओं के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। ऐसे कदमों को पूरी ताकत से महिलाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के 'सेल्फ हेल्प ग्रुप' भारत में बड़ी जगह अपने लिए ले चुका है। जन धन खातों के बाद यह विशेष बचत योजना सामान्य परिवार की माताओं को बड़ा फायदा देने वाली है।"

n

कौशल सम्मान यानी पीएम विकास लाएगा बड़ा बदलाव- PM 
इन सभी विश्वकर्माओं की मेहनत और सृजन के लिए देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आया है।  ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नॉलॉजी, क्रेडिट और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानी पीएम विकास, करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लायेगा। 

श्रीअन्न की बड़ी योजना,किसानों को होगा लाभ : Modi

मोदी ने कहा, इस बजट में हम डिजिटल एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर की बड़ी योजना लेकर आए हैं.  हम मिलेट्स के लिए बड़ी योजना लेकर आए हैं।  जब यह घर-घर पहुंच रहा है, पूरी दुनिया में पॉपुलर हो रहा है, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा भारत के किसानों को होना है।  इसलिए बजट में इसके लिए श्रीअन्न की बड़ी योजना बनाई गई है।  इससे हमारे आदिवासी भाई बहन जो किसानी करते हैं, उन्हें फायदे मिलेंगे और देश को इस क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। 

tech

पीएम ने किया ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट और मार्केट सपोर्ट का जिक्र

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।  उन्होंने कहा, "देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है।  ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है. पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा."

'10 लाख करोड़ का निवेश होगा'- PM 

प्रधानमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कि इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा।  यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा। 

nsr


 

National

Politics