गैंगस्टर-हिस्ट्रीशीटर के 23 ठिकानों पर NIA ने बोला धावा, मिला-

मिले हवाला लेनदेन के डॉक्यूमेंट- 
 | 
nia
गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में देश के कई राज्यों में छापेमारी- 

एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में की कार्रवाई 

 

Kharikhari News Desk : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) ने गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में कई राज्यों में छापेमारी की है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ ,पंजाब ,गुजरात और मध्य प्रदेश में कहीं साथ कार्रवाई की है। बता दें कि कुल 70 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

लॉरेंस बिश्नोई समेत इन गैंगस्टरों पर गिरी NIA की गाज :

एनएआईए की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, नीरज बवाना सहित कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापा मारा है. एनआईए की टीम जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित 23 जगहों और बीकानेर-श्रीगंगानगर बॉर्डर के कुछ इलाकों में कार्रवाई कर रही है। 

n

बड़ी संख्या में सेंट्रल फोर्स मौजूद:

इस कार्रवाई के दौरान n.i.a. के साथ बड़ी संख्या में सेंट्रल फोर्स मौजूद थी। कारी के मुताबिक जांच एजेंसी के पास विदेशी हथियार मिलने का इनपुट है। गौरतलब है कि हाल ही में जयपुर में हुई पूछताछ में पाकिस्तान कनेक्शन और उनके गुर्गों के साथ हथियारों की तस्करी का खुलासा हुआ था। जिसके बाद एनआईए टीम सक्रिय हुई है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब लॉरेंस पर एनआईए की गाज गिरी है इससे पहले भी उन्हें कई बार रिमांड पर लिया जा चुका है।

nia

नकली नोटों का बड़ा रैकेट बरामद : 

जोधपुर पुलिस को पता चला है कि लॉरेंस का गुर्गा उम्मेद सिंह जोधपुर में नकली नोटों का बड़ा रैकेट चला रहा था जिससे हथियारों की खरीद हो रही थी। Police को शेरगढ़ (जोधपुर) उम्मेद सिंह के घर से करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट मिले हैं। अब NIA ने सभी गैंगस्टरों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है... ऐसे में शातिर पहले से ही काफी सक्रिय है। 

National

Politics