पंजाब में अब जाम से मिलेगी निजात,जान लीजिए मान सरकार का अगला कदम !

मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में चलेगी मेट्रो, सरकार का मानना Traffic होगा कम 
 | 
metro
Traffic के बोझ को कम करने की तैयारी में मान सरकार,अब करेंगे ये काम 

पंजाब में चलेगी Metro,जानिए मान सरकार का Train Map 

 

Kharikhari News Desk : पंजाब के शहरों में ट्रैफिक का बोझ बढ़ गया है। खासकर बड़े शहरों में सुबह और शाम जाम लगना आम बात हो गई है। आलम ये है कि अगर आप मोहाली से चंडीगढ़ आना चाहते है तो आपको इस दौरान एक घंटे का इन्तजार करना होगा साथ ही साथ रोड अपनी बदहाली पर अलग आंसू बहा रहे है... यही आलम जीरकपुर से चंडीगढ़ जाने वालों का होता है... रोड जाम और ट्रैफिक नियमों की उलंघना करना यहां पर आम है... इसी बात को ध्यान में रखकर मेट्रो चलाने का प्लॉन मान सरकार ने तैयार किया गया है। 

metro

जानिए क्या है ट्रैन मैप : 

अब जनता को ट्रैफिक से राहत देने के लिए मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में मेट्रो चलाने का फैसला मान सरकार ने लिए है.. दावा किया जा रहा है कि इससे ट्रैफिक के बोझ को कम किया जा सकता है। पंजाब के शहरों में बढ़े ट्रैफिक को बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार मोहाली समेत अमृतसर और लुधियाना में मेट्रो चलाने की तैयारी में है। सरकार ने इस संबंध में राइट्स एजेंसी से एक सर्वे करने का फैसला किया है। 
 

National

Politics