9.6 करोड़ लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, उज्ज्वला योजना के तहत LPG पर सब्सिडी एक साल और बढ़ी !

 हर सिलेंडर पर ₹200 का फायदा !
 
 | 
lpg
 9.6 करोड़ परिवार को दी बड़ी खुशखबरी- 

 बड़ी राहत, सिलेंडर पर एक साल और मिलेगी सब्सिडी !

 

Kharikhari News Desk : सरकार हर बार किसी न किसी रुप में वंचितों एवं आर्थिक रुप से पिछड़े हुए लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों को अंजाम देती आ रही है... अब  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। इस योजना के 9.6 करोड़ लाभार्थियों लोगों को मिलने वाली सब्सिडी की अवधि को एक साल और बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी..

AT

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 2022 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर और एक सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया था। अंतरराष्ट्रीय दामों में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है तो इस सब्सिडी एक साल तक और बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

cfg

मिलेंगे 200 रुपये प्रति सिलेंडर : 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने PMYU के लाभार्थियों को हर साल 12 रिफिल के लिए 200 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी को मंजूरी दी है। बता दें कि इस योजना के 1 मार्च, 2023 तक 9.59 करोड़ लाभार्थी थे।

सरकार का सरहानीय कदम : 
जहां दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का ढांचा उतार-चढ़ाव के झूले में झूल रहा है वहीं भारत सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय अत्यंत ही सराहनीय है...  भारत अपनी पूरी कोशिशों के साथ आर्थिक मंदी से बचाव के लिए अथक प्रयास कर रहा है वहीं इतना सब होते हुए भी सरकार ने गरीबों के लिए सहायता बंद नहीं की हैं... 

rth

जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ : 
अब मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) पर एक बार फिर से अपनी ओर से सहयोग की पहल को आगे बढ़ाते हुए एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी द्वारा एक बड़ी राहत दी है। अब इस योजना का लाभ सीधे तौर पर देश के लगभग 9.6 करोड़ परिवारों को मिल पाएगा। मोदी सरकार की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है... 

National

Politics