land for job scam case : लालू के परिवार ने ली राहत की सांस, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत !

लालू व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे थे- 
 
 | 
lalu
 50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत दी !

29 मार्च को अगली सुनवाई। 

 

Kharikhari News Desk : लालू यादव परिवार को रेलवे में लैंड फॉर जॉब सियानी जमीन के बदले नौकरी देने की कथित भ्रष्टाचार केस में बड़ी राहत मिली है। RJD supremo लालू प्रसाद यादव, पत्नी और बेटी को जमानत मिल गई है। जिसके बाद लालू के परिवार ने राहत की सांस ली है। बता दें कि Delhi की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 50000 के नीचे मुचलके पर तीनों को जमानत दे दी है। अब मामले में 29 March को सुनवाई होगी।

top

Wheelchair पर नज़र आए लालू:

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों पहले लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। जिसके चलते लालू को व्हीलचेयर पर लेकर पत्नी राबड़ी देवी और बेटी राज्यसभा सांसद सीमा भारती कोर्ट में पहुंची थी। बता दें कि मामले में लालू के परिवार समेत 14 अन्य आरोपियों को समन जारी किया गया था।

lpu

समय से पहले लालू के परिवार से की थी पूछताछ:

सीबीआई ने समन जारी करने से पहले लालू उनकी पत्नी और बेटी से मामले में पूछताछ की थी। बता दें कि सीबीआई की ओर से 5 महीने पहले इस केस में चार्जशीट दाखिल की गई थी। साल 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव रेल मंत्री रहे उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। सीबीआई का आरोप है कि रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में नियम कानून ताक पर रखकर नियुक्तियां की गई थी।

yadav

सीबीआई का आरोप लालू समेत कई रेलवे के अधिकारी भी शामिल:

स्पेशल कोर्ट में दायर याचिका में सीबीआई ने अपनी जांच में बताया कि लालू यादव समेत रेलवे के कहीं अधिकारी भी इस मामले में शामिल हैं। जिसके चलते लालू के साथ-साथ उन्हें भी समन भेजा गया था। इतना ही नहीं सीबीआई ने जांच के दौरान पाया कि इन लोगों ने जॉब के बदले फर्जी तरीके से अपने करीबियों के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाई है साथ ही कहीं कागजात भी फर्जी पाए।

National

Politics