सबसे करीबी गनमैन गिरफ्तार, पकड़ में आएगा अमृतपाल?

पुलिस ने NSA लगा भेजा डिब्रूगढ़ जेल-
 | 
ap
अमृतपाल का माना जा रहा करीबी। 

दूसरे गनमैन की IB कर रही पूछताछ- 

 

Kharikhari News Desk : पंजाब पुलिस भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए 5 राज्यों की खाक छान रही है, मगर वह फरारी में भी एंज्वायमेंट करता दिख रहा है। पुलिस की तलाश के दावों के बीच अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत की एक सेल्फी सामने आई है। पुलिस भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश है और जगह-जगह छापेमारी जारी है। 

paal


इसी बीच पुलिस ने अमृतपाल के सबसे करीबी गनमैन वरिंदर जौहल को गिरफ्तार किया है। उस पर NSA लगाकर उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। उस समेत अब तक 8 आरोपी डिब्रूगढ़ जेल भेजे जा चुके हैं।

pp

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से पंजाब में बन रहे हालातों को लेकर बुलाई गई बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में 60 से 70 सिख संगठनों को बातचीत का न्योता दिया गया है। इसमें संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी पहुंचे हैं। बैठक में किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को बुलाया नहीं गया।

arrest

National

Politics