जानलेवा हुआ H3N2 virus...कोरोना के बाद H3N2 वायरस का कहर, देश में पहली बार 2 मौते !

H3N2 वायरस का कहर, बच्चे और बुजुर्ग तेजी से वायरल की चपेट में- 
 
 | 
in
कर्नाटक-हरियाणा के थे दोनों मरीज !

देश में अब तक 90 केस 

 

Kharikhari News Desk : कोरोना के बाद अब देश में H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं... लोगों ने काफी समय के बाद कोरोना से राहत की सांस ली और अब दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे H3N2 वायरस के मामलों ने डराना शुरू कर दिया है... गौरतलब है कि इससे अब तक कुछ मौत हो गई है...  सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है...  हालांकि, सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है. हालांकि, H3N2 से मौत की वजह का पता लगाने के लिए और जांच की जरूरत है। 

H3N2 ने बढ़ाई चिंता : 
H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है...  इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं, जब तीन साल बाद देश कोरोना महामारी से उबर था... बता दें कि अधिकतर इससे बच्चे और बुजुर्ग तेजी से वायरल की चपेट में आ रहे हैं...  डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं. जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना जैसे इस बीमारी के लक्षण बताए जा रहे है... 

d

H3N2 के लक्षण क्या हैं?

- नाक बहना.

- तेज बुखार.

- खांसी (शुरुआत में गीली और फिर लंबे समय तक सूखी)

- चेस्ट कंजेशन

- WHO के मुताबिक, मौसमी इन्फ्लूएंजा से संक्रमित होने पर बुखार, खांसी (आमतौर पर सूखी), सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, थकावट, गले में खराश और नाक बहने जैसे लक्षण नजर आते हैं... 

dd

Doctors की ये है सलाह : 
डॉक्टर की मानें तो बुजुर्गों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.. एम्स के पूर्व निदेशक ने पिछले दिनों H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यह कोरोना के जैसे ही फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से परेशान लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है। ऐसे में उन्होंने ज़्यादा उम्र के लोगों को घरों से बाहर न जाने की सलाह तक दी है.. 

symtoms

कर्नाटक-हरियाणा के थे दोनों मरीज
हालांकि अभी हरियाणा के मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कर्नाटक केस की जानकारी सामने आई है। मृतक का नाम हीरा गौड़ा है और उम्र 82 साल बताई जा रही है... जिसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है.. डॉक्टर्स के मुताबिक, हीरा की एक मार्च को मौत हुई थी। वह डायबिटीज और हाइपरटेंशन का मरीज था। जांच के दौरान उनका सैंपल लिया गया था। 6 मार्च को सामने आया कि वह H3N2 से संक्रमित था।

min

National

Politics