शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी,जान लीजिए दाम !

सोने में 173 रुपये की तेजी, चांदी में 926 रुपये का मजबूत उछाल
 
 | 
gold silver
 सर्राफा बाजार में भी दिखी मजबूती,सोना-चांदी के बढ़े दाम 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ बढ़ा,दामों में तेजी 

 

Kharikhari News Desk : हिन्दू रीती रिवाजों के अनुसार नवंबर और दिसंबर में सबसे ज़्यादा शादियां होती है... ऐसे में सोने-चांदी के दामों में भी खूब बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मजबूती दिखी। मंगलवार को सोना 173 रुपये की तेजी के साथ 55,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 926 रुपये की तेजी के साथ 70,205 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”डॉलर में नरमी से सोने की कीमतों में तेजी जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,807.60 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी के साथ 24.19 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ”डॉलर में नरमी के कारण एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि क्रिसमस के लंबे सप्ताहांत के बाद कारोबार में कमी दिखी।

silver and gold

वहीं एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉमोडिटी रिसर्च) जतीन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर की कमजोरी और मंदी की आशंकाओं के कारण कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 1805 डॉलर से ऊपर थीं। अक्टूबर के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। एमसीएक्स में सोना फिर से 55,000 के करीब है। इस प्रतिरोध की पिछले हफ्तों से लगातार टेस्टिंग हो रही है। अगर यह लेवल यानी 55000 से ऊपर सोना पहुंचता है तो यह 56000 की ओर तेजी से जा सकता है। 1815 डॉलर से ऊपर कॉमेक्स गोल्ड 1840-1850 डॉलर की ओर रैली कर सकता है।
 

National

Politics