Gold-Silver Price Today: चांदी का भाव 75 हजार के पार, सोने में -
सर्राफा बाजार में आज गोल्ड और सिल्वर दोनों ही महंगे।
KHARI KHARI NEWS DESK : सर्राफा बाजार में आज गोल्ड और सिल्वर दोनों ही महंगे हो गए है.. सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। मंगलवार की तुलना में आज यानी 03 मई , 2023 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है।
ये है दाम :
चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है...जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 75173 रुपये है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61071 रुपये है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है...सोने की कीमत 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है...
आज ये है सोने-चांदी की कीमत :
जानकारी के मुताबिक, आज 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60827 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55941 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45803 पर आ गए हैं। 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35726 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75173 रुपये की हो गई है।
चांदी के 2 साल के हाई पर :
चांदी कें दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है... चांदी के 2 साल के हाई पर है। जिसके कुछ ही महीनों में 80 हजार पहुंचने के आसार दिखाई दे रहे थे... वैसे चांदी ने करीब एक महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है।