Corona Cases Haryana: हरियाणा में कोरोना से महिला की मौत, 840 हुए एक्टिव मरीज-
हरियाणा में फिर जानलेवा हुआ कोरोना-
KHARIKHARI NEWS DESK : हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.. एक के बाद एक मामला सामने आता जा रहा है.. गौर हो कि तेजी से बढ़ते मामले फिर डराने लगे है... पिछले 24 घंटों में 193 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 840 तक पहुंच गई है। रिकवरी रेट घटने के साथ ही पॉजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
HEALTH MINISTER ने बुलाई बैठक :
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना को लेकर विभाग के अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई और दूसरे ही दिन जिले में कोरोना महामारी से महिला की मौत हो गई। मंत्री ने स्वास्थय विभाग को सभी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए है...
50 वर्षीय महिला की मौत :
50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला जिले के खंड रादौर ब्लॉक की रहने वाली थी। कई 30 मार्च को ही उसे पीजीआई चंडीगढ़ में रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई कमेटी आईसीएमआर प्रोटोकोल से महिला का अंतिम संस्कार करेगी।
जानलेवा हुआ कोरोना :
कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को एक कोरोना पाजिटिव की मौत हो गई। 30 नए केस सामने आए हैं। यह जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज की 18 दिन के अंदर दूसरी मौत है। वहीं, हरियाणा में अब संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 689 केस सामने आए। सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 257 केस मिले हैं।
पीजीआई में ही कोरोना होने की आशंकाःपरिजन
वही मृतक के परिजनों की मानें तो महिला को अस्थमा की बीमारी जरूर थी लेकिन कोरोना नहीं था..अब परिजनों ने अस्पताल में ही कोरोना होने की संभावना जताई है.. वहीँ स्वास्थ्य विभाग के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. ने बताया कि महिला कई दिनों से अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थी।
काफी दिन से उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने पर 30 मार्च को उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआई में डॉक्टरों ने महिला का कोरोना का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी मिली। महिला की मौत केवल कोरोना से नहीं हुई, साथ में उसे अस्थमा की बीमारी भी थी। मृतका के परिजनों के भी कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे। आशंका है कि पीजीआई में ही महिला कोरोना संक्रमित हुई होगी।