एक दर्जन निजी स्कूलों पर DELHI GOVERNMENT का कड़ा एक्शन, भेजा कारण बताओ नोटिस-

जवाब संतोषप्रद न हुआ तो एक्शन- 
 
 | 
DS
जान लीजिए वजह ? 

महंगी किताबें-ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन-

12 प्राइवेट स्कूलों से दिल्ली सरकार ने मांगा जवाब !

 

KHARIKHARI NEWS DESK : दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा को लेकर काफी एक्टिव है.. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक दर्जन निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजा है और अन्य छह स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। 

DELHI

12 प्राइवेट स्कूलों से दिल्ली सरकार ने मांगा जवाब : 
 शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि किताबों और यूनिफॉर्म पर शिक्षा निदेशालय के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद कई स्कूलों के खिलाफ विशिष्ट दुकानदारों से महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है.. साथ ही उन्होंने कहा, अभिभावकों से प्राप्त शिकायतों के बाद संबंधित स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया इसके अलावा डीओई द्वारा जांच भी की जा रही है। 

दिशा-निर्देशों का कोई उल्लंघन पाया गया तो होगी कार्रवाई : 
 यदि दिशा-निर्देशों का कोई उल्लंघन पाया जाता है तो इन स्कूलों के खिलाफ दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

SCHOOL

नजदीकी दुकानों के पते और फोन नंबर भी उपलब्ध :
स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर कम से कम पांच नजदीकी दुकानों के पते और फोन नंबर भी उपलब्ध होंगे, जहां से अभिभावक किताबें और पोशाक खरीद सकें। दिशा-निर्देश में यह भी कहा गया है कि अभिभावक को अपनी सुविधानुसार स्कूल की सामग्रियों को खरीदने का अधिकार है और कोई स्कूल उन्हें किसी विशेष विक्रेता से सामग्री खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है।

MINSITER

शिक्षा मंत्री आतिशी की मानें तो दिल्ली सरकार समय-समय पर शिक्षा को लेकर कई बड़े कदम उठाती नजर आती है।  गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले भी उन्होंने खुद कई सरकारी और निजी स्कूलों का दौरा किया था इस दौरान स्कूलो में जो खामिया पाई गई उन्हें मौके पर ही ठीक करवाया गया... 


 

National

Politics