दिल्ली में नाश्ता, वैष्णो देवी में लंच,जानिए 6 घंटे के सफर वाले expressway की details !
2024-25 तक तैयार होगा एक्सप्रेसवे,जनता को मिलेगी सुविधा-
Kharikhari News Desk : अगर आप भी दिल्ली से वैष्णो माता के दर्शन करना चाहती हैं तो अब दिल्ली से अमृतसर होते हुए कटरा तक जाने वाली दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे से आपको यह लाभ मिल सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे ( Delhi Amritsar Katra Expressway) का काम काफी तेजी से हो रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनती ही दिल्ली से अमृतसर तक का सफर महज कुछ घंटों में तय करना मुमकिन है। हाथी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह भी लाभ पहुंचाने वाला है। गौरतलब है कि देश में ऐसे लगभग 10 एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। हिंदी भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है।
जानिए कैसे मिलेगा यात्रियों को लाभ:
अमृतसर के जरिए दिल्ली को जम्मू और कश्मीर से जोड़ने वाली एक्सप्रेस वे को यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि राजधानी दिल्ली के आसपास के बड़े शहरों के बीच आने वाले वर्षों में हवाई सेवाएं करीब करीब बंद हो जाएंगी। हालांकि अभी सभी सेवाएं सुचारू रूप से चालू है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद उनकी यह बात सच साबित हो सकती है।
जानिए कब तक मिलेगी सुविधा:
Delhi Amritsar Katra expressway बनने के बाद दिल्ली अमृतसर और कटरा के बीच यात्रा के समय में भारी कटौती होने वाली है। बता दें कि जिस सफर को तय करने में आपको 2 से 3 दिन लग जाते थे वह सफर महज इस एक्सप्रेस वे के तैयार होने के बाद चंद घंटों में तय हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे की लंबाई 670 किलोमीटर होगी। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने जारी बयान में कहा था कि पिछले साल अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे की 408 किलोमीटर लंबाई का काम शुरू हो चुका था और वित्तीय वर्ष 2024 25 में इसके तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कहां-कहां से होगा कनेक्ट :
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से अमृतसर और अमृतसर से कटरा तक का सफर आधे समय में तय किया जा सकेगा। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सिख धार्मिक स्थलों सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और कटरा स्थित हिन्दुओं की पवित्र धर्मस्थली वैष्णो देवी को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख औद्योगिक शहरों अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा को भी जोड़ेगा। वहीं अमृतसर-ऊना खंड चार-लेन का बनाया जाएगा जो उत्तरी पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच अमृतसर से भोटा कॉरिडोर का हिस्सा है।