फिर डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, 7 महीने बाद कोरोना के डेली केस 6 हजार पार !

हर STATE में EMERGANCY MEETING-
दिल्ली में Covid -19 ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड !
KHARIKHARI NEWS DESK: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है। पिछले 24 घंटे में देश में 6,050 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में ये बढ़ते आंकड़े एक बार फिर से लोगों की चिंता का विषय बना हुआ है..
ACTIVE CASE का आंकड़ा 28 हजार से पार :
एक्टिव केस का आंकड़ा भी 28 हजार 303 हो गया है। केंद्र सभी स्वास्थ्य मंत्रीयों को दोपहर 12 बजे से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। देश में कोरोना की स्थिति पर कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं। वर्तमान में, ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट देश में फैल रहा है।
मार्च के मुकाबले अप्रैल में तेजी से बढ़ रहे केस :
कोरोना के डेली केस में इजाफा तेज हो गया है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.39% है। मार्च के 31 दिनाें में कोरोना के 31,902 केस सामने आए थे। इसके मुकाबले अप्रैल के 6 दिनों में ही 26,523 नए केस मिल हैं।
रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी :
वहीं एक दिन में 3,320 लोगों के ठीक होने के साथ कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है। भारत में कोविड मामलों की कुल संख्या अब तक 4,47,45,104 हो गयी है।