बारिश से फसलों को भारी नुकसान, अब ओलावृष्टि के आसार......

 गांवों में छाया अंधेरा-
 | 
CB
कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी और ख़राब होगा मौसम !

 

KHARIKHARI NEWS DESK : तेज हवा और बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है... पश्चिमी यूपी,हरियाणा,पंजाब और हिमाचल में समेत अन्य जिलों में आंधी और बारिश से जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल हो गई है। 

WEATHER

गेंहू की फसल को काफी नुकसान : 
बत्ती गुल होने से कई जगह रात को गांवों में अंधेरा छाया रहा। उधर, फसलों को नुकसान होने से किसान भी चिंता में हैं। हालांकि कई ऐसे राज्य है जो फसलों के भारी नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा देने की बात भी कर चुके है.. बता दें कि इस समय गेहू की फसल को भारी नुकसान होता दिखाई दे रहा है.. 

कई जगह टूटे पड़े खंभे और पेड़: 
 शहर से लेकर देहात तक कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ टूट गए। इससे पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। रात से सुबह तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वही राह में कई जगह पेड़ गिरने से कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।

XCV

घटना के बाद मवाना रोड पर करीब घंटेभर जाम रहा। गंगानगर पुलिस ने रूट डायवर्ट करते हुए मवाना की ओर जाने वाले वाहनों को किला परीक्षितगढ़ मार्ग से निकाला गया। क्षेत्र में बार-बार बिजली आती जाती रही, जिस कारण उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ा। 

आज और कल भी बारिश के आसार : 
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वेस्ट यूपी में मौसम ने पलटी मार दी। मौसम का मिजाज बदला तो शाम का समय से पहले अंधेरा छा गया और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की रफ्तार करीब 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे के रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शुक्रवार-शनिवार को भी बारिश के आसार हैं।

COLD

मौसम वैज्ञानिकों ने जताया पूर्वानुमान : 
अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कहना है कि दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान 18-19 तक पहुंचने के आसार है। आज भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं और माध्यम बारिश के आसार है। वहीं एक अप्रैल को भी बारिश की संभावना है। बारिश से सबसे ज्यादा गेहूं की फसल को नुकसान होगा।

HUM


 

National

Politics