Chardham Yatra Mock Drill: उत्तरकाशी में फटा बादल, घटना स्थल पर पहुंचे CM !

बाढ़ में 12 श्रद्धालु लापता- 
 | 
OK
राहत बचाव का कार्य जारी-
 
कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी !

 

KHARIKHARI NEWS DESK : आगामी चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले ही उत्तरकाशी जिले में कुदरत का कहर शुरू हो चूका है.. देर शाम शुरू हुई बारिश कहर बनकर टूटी। मुख्यालय के निकटवर्ती गांव निराकोट और कंकराड़ी में बादल फटने के बाद उफान के साथ आया मलबा घरों में घुस गया। इससे दो मकान, एक मोटर पुल और कई पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए, जबकि 12 श्रद्धालु लापता है।

CM

 प्रदेश में मॉक ड्रिल : 
उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फट गया तो वहीं हरिद्वार में गंगा में बाढ़ आने से 12 श्रद्धालु लापता हो गए। बचाव दल मौके पर हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी हालात का जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे हैं।

GH

घटना के दौरान सभी लाइन विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे। इसे देखने के लिए आज प्रदेश में मॉक ड्रिल की गई है। प्रदेश भर में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल हुई। 

सभी जगहों पर जायजा लेने के निर्देश : 
आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम को फोन पर सभी को सूचित किया जा चूका है.. वही एक जगह में स्कूल के पास नदी में बाढ़ आने से तटीय क्षेत्र में स्कूली बच्चो के फंसे होने की सूचना मिली।

UK

जिस पर जिलाधिकारी ने आईआरएस को सक्रिय करते हुए आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। 

National

Politics