चारधाम यात्रा पर आपदा संकट, लाखों श्रद्धालुओं का भविष्य खतरे में !

कहीं 10 फीट गड्ढा तो कहीं खेतों-घरों में दरार- 
 
 | 
j
बढ़ी चिंता,लाखों गाड़ियां आईं तो क्या होगा?

900 परिवारों ने घर छोड़ा, होटलों-रिश्तेदारों के घर में रह रहे

 

Kharikhari News Desk : आगामी 22 अप्रैल 2023 से चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है। करीब सवा लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ऐसे में की शक्ति जोशीमठ से यात्रा गुजरी की जिसके चलते श्रद्धालुओं की चिंता और अधिक बढ़ गई है। गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे बन जाने और जल स्त्रोत फूटने की खबर आ रही है साथ ही कई ताजी गड्ढे भी हैं जो 10 फीट तक गहरे है।

जोशीमठ खिसक रहा, श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ पहुंचना बना जी का जंजाल:

चार धाम यात्रा बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री से गुजरती है। ऐसे में कई जगह पर यात्री रोपवे का भी इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि जहां से भी रूप से शुरू होता है वहां पर भी कई बड़े गड्ढे देखने को मिल रही हैं। जोशीमठ और मारवाड़ी के बीच 10 किलोमीटर के दायरे में नहीं दरारें आने के बाद जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने मानी। साथ ही उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी तो थोड़ी बारिश से सिर्फ गड्डी बनी है दरारे आ रही है लेकिन दो महीने बाद जब यहां से हजारों वाहन और लाखों लोग खुश रहेंगे तब क्या आरंभ होगा इसकी चिंता लगातार बनी हुई है।

om

बडी संख्या में श्रद्धालु जाते है चार धाम:

चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में बतौर श्रद्धालु बद्रीनाथ जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ पहुंचने के लिए ही एकमात्र रास्ता है। अब इन रास्तों पर भी दरारों की वजह से उनकी जान पर बन सकती है। श्रद्धालुओं की मानें तो यह दरारे किसी बड़ी घटना का संकेत दे रही है।

p

भू-धंसाव से हाईवे की स्थिति चिंताजनक: 

लगातार हो रहे भू-धंसाव से हाईवे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मारवाड़ी वार्ड में नगर पालिका के सभासद का कहना है कि नगर में भू धंसाव के चलते दरारों का सिलसिला कहां जाकर रुकेगा कहा नहीं जा सकता। बदरीनाथ हाईवे पर पुरानी दरारें फिर से उभरने लगी हैं। मारवाड़ी के पास भी बदरीनाथ हाईवे पर पुरानी दरारें दिखने लग गई हैं, जबकि इससे पहले रविग्राम और सिंहधार वार्ड के क्षेत्र में बदरीनाथ हाईवे पर हल्की दरारें नजर आ चुकी हैं। मारवाड़ी में दुकान चलाने वाले ने बताया कि उनकी दुकान के सामने बदरीनाथ हाईवे पर दरार दिख रही है। यहां बीआरओ ने हाईव को सीमेंट डालकर भर दिया था। क्षेत्र में हाईवे पर पहले से आई दरारें बढ़ रही हैं। एक-दो जगह पर नई दरारें भी नजर आने लग गई हैं। अभी दरारें हल्की हैं, यदि यह बढ़ती हैं तो यात्रा के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती है।

jm

जांच में जुटे अधिकारी :

सोशल मीडिया पर नेशनल मीडिया में यह मामला उजागर होने के बाद स्थानीय प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है... चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम को मौके पर भेजा गया है .... यह टीम स्थिति का आंकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट देगी .... इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के कंवीनर अतुल सेती ने सरकार को आगाह किया है कि थोड़ी भी लापरवाही चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं की जान पर भारी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों का आना जाना होगा. ऐसे में यह खतरा और बढ़ सकता है।

National

Politics