कोयंबटूर कार ब्लास्ट में NIA की धुआंधार छापेमारी, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर रेड ,ब्लास्ट के पीछे मिला ISIS का कनेक्शन !
3 राज्यों के कई ठिकानों पर छापेमारी
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस का मामला
Kharkhar News Desk : कोयंबटूर car सिलेंडर मामले में एनआईए ने कार्यवाई तेज कर दी है। 2022 सिलेंडर ब्लास्ट में तमिलनाडु कर्नाटक और केरल के कई स्थानों पर NIA की टीम ने छापेमारी की है। बता दें कि 3 राज्यों में 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है।
संदिग्ध ISIS समर्थकों के संबंध में छापेमारी:
कर्नाटक में 45 ठिकानों पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि एनआईए को आइए से संबंध रखने वाले कुछ लोगों की जानकारी मिली थी। संदीप आईएसआईएस समर्थकों के संबंध में यह छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि कोयंबटूर कार धमाके के तार आईएसआईएस के कनेक्शन से जुड़े मिले थे। जांच के दौरान एनआईए ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से 109 वस्तुएं बरामद की गई हैं। छापेमारी के दौरान खास बात यह सामने आई कि इसमें इस्लामिक विचारधारा से जुड़े नोटबुक भी शामिल है।
कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस मामला :
गौरतलब है कि बीते साल दीपावली से ठीक एक दिन पहले कोयंबटूर के संगमेश्वर मंदिर के सामने कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। धमाके में 25 वर्षीय जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि जमेशा अपने अन्य साथियों के साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में बम धमाके की साजिश रच रहा था।
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद :
पुलिस को उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। तलाशी के दौरान कोयंबटूर रेलवे स्टेशन का नक्शा, सिटी पुलिस कमिश्नर ऑफिस, कोयंबटूर कलेक्टरेट, रेस कोर्स और विक्टोरिया हाल के रोडमैप मिले थे। Police का ये भी कहना था कि जमेशा ISIS के साथ संपर्क में था।
मामले में अब तक इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी:
जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से पकड़े गए मुबीन के 5 साथियों को भी गिरफ्तार किया था। इन सभी को UAPA के तहत 15 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद थलका, मोहम्मद असरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज हैं।