अतीक जल्द पहुंचेगा अहमदाबाद To प्रयागराज, कल पेशी !

नैनी जेल में रखा जाएगा गैंगस्टर-
 
 | 
atik
अतीक के काफिले के साथ उसकी बहन और वकील भी चल रहे !

कड़ी सुरक्षा के बीच लिया जा रहा प्रयागराज !

 

Kharikhari News Desk : उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद प्रयागराज पहुंचने वाला है। जिसके लिए जेल में उसी रखने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि कल अतीक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

df

अतिक के काफिले के साथ उनकी बहन और वकील भी:

बता दें कि अतीक के काफिले के साथ उनकी बहन और वकील भी साथ चल रहे हैं। पूरी सुरक्षा के बीच अतीक को प्रयागराज ले जाए जा रहा है। एसटीएफ के अफसर और 30 हथियारबंद जवान इस काफिले में मौजूद है।

मीडिया को चकमा, पुलिस ने रास्ता बदला : 
अतीक अहमद को ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने मीडिया के काफिले को सड़क पर देखकर रास्ता बदल दिया। मीडिया को चकमा देने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने यूपी STF की वैन को शाही बाग अंडरपास से यू-टर्न लेकर नरोडा-चिलोदा रोड से शामलाजी की तरफ मोड़ दिया। गुजरात से होकर काफिला राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा।

ahmad

ले जाने से पहले करवाया गया मेडिकल :
उत्तर प्रदेश एटीएस और यूपी पुलिस की एक टीम अतीक अहमद को प्रयागराज शिफ्ट करने के लिए सुबह अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुँची थी। प्रयागराज शिफ्ट करने से पहले उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद जरूरी कार्रवाई के बाद अब ट्रांसफर वॉरंट पर उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा है।

अतीक के भाई को भी लाया जा सकता है प्रयागराज : 
अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद है। चूँकि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक और अशरफ दोनों ही नामजद आरोपित हैं। साथ ही पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ करना चाहती है।

ol

ऐसे में, इनके अलग-अलग जेल में होने से पुलिस को मामले की जाँच और पूछताछ में अधिक समय लग सकता है। इसलिए यूपी पुलिस उसे भी प्रयागराज जेल शिफ्ट कर सकती है। 

National

Politics